जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वहीं शहर के 48 वार्डों में से 42 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं.
बाकी बचे 6 वार्ड के सीटों के लिए नाम पर सस्पेंस बरकरार हैं . लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें कांग्रेस ने पुनः टिकट दिया है, हालांकि उनके वार्ड जरूर बदले हैं, लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के चलते उन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इधर कुछ महिला दावेदारों ने टिकट नहीं मिलने से काफी नाराजगी जताई है. वहीं भाजपा की तरह कांग्रेस के उम्मीदवार टिकट नहीं मिलने से आपस में लड़ते नजर आ रहे रहे हैं, और इसकी शिकायत पीसीसी अध्यक्ष से करने की बात कह रहे हैं.