जगदलपुर: नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर में होंगे. अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 बजे जगदलपुर पहुंचकर शहर के माडिया चौक और तिरंगा चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली. कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि, 'बस्तर के कार्यकर्ताओं की मांग पर गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंच रहे हैं और यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.'
वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सीएम चुनावी सभा करने के बाद दोपहर 2 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.