ETV Bharat / state

CM Baghel Visit Bastar: दो दिवसीय दौरे में सीएम बस्तर को देंगे 133 करोड़ की सौगात - CM Bhupesh Baghel Visit Bastar

CM Bhupesh Baghel Visit Bastar छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को बस्तर पहुंचेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही गिरोला में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे. बस्तर वासियों को 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

CM Bhupesh Baghel Bastar Visit
सीएम बस्तर को देंगे 133 करोड़ की सौगात
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

सीएम का बस्तर दौरा

बस्तर: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर होंगे. बस्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बस्तर जिले के गिरोला में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे. बस्तर में 133 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

पक्षी विहार और विद्युत निर्माण गृह का करेंगे शुभारंभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तय कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर शहर के धर्मपुरा में आयोजित विद्यार्थियों के संभागीय सम्मेलन में शिरकत कर चुनावी समीकरण साधेंगे. इसके बाद बस्तर जिले के सबसे बड़े लमनी पार्क के भीतर बने पक्षी विहार का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शहर से लगे डोंगा घाट में बायोगैस से संचालित विद्युत निर्माण गृह का भी शुभारंभ करेंगे.

CG reservation amendment bill issue: राज्यपाल बताएं मार्च में कौन सा मुहूर्त निकलेगा, भूपेश बघेल ने आरक्षण संशोधन विधेयक मुद्दे पर राज्यपाल और बीजेपी को घेरा

ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में करेंगे ध्वजारोहण: बस्तर प्रवास के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर जिले के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. 14 प्लाटून के मार्चपास्ट से सलामी लेंगे और छत्तीसगढ़ के जनता के नाम संदेश पढ़ेंगे. इसके बाद शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनका सम्मान करेंगे. इस दौरान बस्तर जिले के सभी विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी करेंगे.

5G internet service in Chhattisgarh: छत्तीसगढ में 5G इंटरनेट सेवा, सीएम ने किया शुभारंभ

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास को देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि "मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास से बस्तरवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री बस्तर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही इंद्रावती विकास प्राधिकरण के शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने बस्तर में पूरी तैयारी कर ली है."

संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर: सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अगले 3 दिनों तक अंदरूनी इलाकों में नक्सल ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसटीएफ, कोबरा बटालियन सहित डीआरजी जवान, जिला पुलिस बल को भी अलर्ट किया गया है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

सीएम का बस्तर दौरा

बस्तर: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर होंगे. बस्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बस्तर जिले के गिरोला में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे. बस्तर में 133 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

पक्षी विहार और विद्युत निर्माण गृह का करेंगे शुभारंभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तय कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर शहर के धर्मपुरा में आयोजित विद्यार्थियों के संभागीय सम्मेलन में शिरकत कर चुनावी समीकरण साधेंगे. इसके बाद बस्तर जिले के सबसे बड़े लमनी पार्क के भीतर बने पक्षी विहार का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शहर से लगे डोंगा घाट में बायोगैस से संचालित विद्युत निर्माण गृह का भी शुभारंभ करेंगे.

CG reservation amendment bill issue: राज्यपाल बताएं मार्च में कौन सा मुहूर्त निकलेगा, भूपेश बघेल ने आरक्षण संशोधन विधेयक मुद्दे पर राज्यपाल और बीजेपी को घेरा

ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में करेंगे ध्वजारोहण: बस्तर प्रवास के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर जिले के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. 14 प्लाटून के मार्चपास्ट से सलामी लेंगे और छत्तीसगढ़ के जनता के नाम संदेश पढ़ेंगे. इसके बाद शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनका सम्मान करेंगे. इस दौरान बस्तर जिले के सभी विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी करेंगे.

5G internet service in Chhattisgarh: छत्तीसगढ में 5G इंटरनेट सेवा, सीएम ने किया शुभारंभ

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास को देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि "मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास से बस्तरवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री बस्तर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही इंद्रावती विकास प्राधिकरण के शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने बस्तर में पूरी तैयारी कर ली है."

संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर: सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अगले 3 दिनों तक अंदरूनी इलाकों में नक्सल ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसटीएफ, कोबरा बटालियन सहित डीआरजी जवान, जिला पुलिस बल को भी अलर्ट किया गया है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.