चित्रकोट : चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों ने पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं.
उपचुनाव में 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. उपचुनाव के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 16 मतदान केंद्र सुकमा के छिंदगढ़ में हैं. इसके साथ ही 70 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील केंद्र हैं. वहीं 30 मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं.