ETV Bharat / state

भाजपा फैला रही भ्रम और अफवाह, धर्मांतरण के रास्ते नहीं मिलेगी सत्ता: दीपक बैज - पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज

Chitrakoot Assembly Seat छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रही है. इस दौरान चुनावी चौपाल लगाकर जनता, नेताओं और प्रत्याशियों से भी बातचीत किया जा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने बस्तर संभाग के हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से खास बातचीत की है. CG Election 2023

Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij
दीपक बैज से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 3:04 PM IST

दीपक बैज से खास बातचीत

बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष रह गया है. प्रदेश के सभी सीटों पर जनता का मूड जानने निकली ईटीवी भारत की टीम ने आज बस्तर संभाग के हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से बातचीत की है. ETV भारत से बातचीत में दीपक बैज ने इस विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीतने और छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है.

चित्रकोट सीट से भारी जीत का किया दावा: चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने कहा, "जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने वादा करके उन वादों को पूरा किया है. वैसे ही एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर दौर में रहे और उन्होंने बहुत सी घोषणाएं आम जनता के लिए की है. इन घोषणाओं और पिछले कार्यकाल में किये गए काम का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम चित्रकोट विधानसभा से 40 से 50 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे."

धर्मांतरण को लेकर बोले दीपक बैज: इसके अलावा बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर दंगे जैसे स्थिति से निपटने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, धर्मांतरण का कोई मुद्दा ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है और जाति से जाति को लड़ाने का काम कर रही है. जिनके मन में ऐसी दंगे और लड़ाई झगड़े बातें होंगी, वही समाज में भी दिखेगी. धर्मांतरण के रास्ते सत्ता तक भाजपा नहीं पहुंच सकती."

Paddy Procurement Started In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी, धान खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की होंगी सभाएं
छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 1066 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया

बोधघाट परियोजना को लेकर भ्रम फैलाने लगाया आरोप: इसके अलावा दीपक बैज ने बोधघाट परियोजना को चित्रकोट विधानसभा में एक बड़ा मामला बताया है. दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर इसे लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहा, "कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब तक ग्रामीण की सहमति नहीं होगी, तब तक बोधघाट परियोजना नहीं बनेगा."

आदिवासी समाज के द्वारा चुनाव लड़े जाने के सवाल पर दीपक बैज का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का हिस्सा है. कोई भी लड़ सकता है. इस दौरान उन्होंने चित्रकोट विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की भारी मतों से जीत दर्ज करने की बात दोहराई है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. चित्रकोट विधानसभा सीट समेत बस्तर और दुर्ग संभाग की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं. जिसके लिए 7 नवंबर को मतदान होनी है.

दीपक बैज से खास बातचीत

बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष रह गया है. प्रदेश के सभी सीटों पर जनता का मूड जानने निकली ईटीवी भारत की टीम ने आज बस्तर संभाग के हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से बातचीत की है. ETV भारत से बातचीत में दीपक बैज ने इस विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीतने और छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने का दावा किया है.

चित्रकोट सीट से भारी जीत का किया दावा: चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने कहा, "जिस प्रकार से पिछले 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने वादा करके उन वादों को पूरा किया है. वैसे ही एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर दौर में रहे और उन्होंने बहुत सी घोषणाएं आम जनता के लिए की है. इन घोषणाओं और पिछले कार्यकाल में किये गए काम का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में हम चित्रकोट विधानसभा से 40 से 50 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे."

धर्मांतरण को लेकर बोले दीपक बैज: इसके अलावा बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर दंगे जैसे स्थिति से निपटने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, धर्मांतरण का कोई मुद्दा ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है और जाति से जाति को लड़ाने का काम कर रही है. जिनके मन में ऐसी दंगे और लड़ाई झगड़े बातें होंगी, वही समाज में भी दिखेगी. धर्मांतरण के रास्ते सत्ता तक भाजपा नहीं पहुंच सकती."

Paddy Procurement Started In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी, धान खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की होंगी सभाएं
छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण, 1066 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया

बोधघाट परियोजना को लेकर भ्रम फैलाने लगाया आरोप: इसके अलावा दीपक बैज ने बोधघाट परियोजना को चित्रकोट विधानसभा में एक बड़ा मामला बताया है. दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर इसे लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उनका कहा, "कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब तक ग्रामीण की सहमति नहीं होगी, तब तक बोधघाट परियोजना नहीं बनेगा."

आदिवासी समाज के द्वारा चुनाव लड़े जाने के सवाल पर दीपक बैज का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का हिस्सा है. कोई भी लड़ सकता है. इस दौरान उन्होंने चित्रकोट विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की भारी मतों से जीत दर्ज करने की बात दोहराई है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. चित्रकोट विधानसभा सीट समेत बस्तर और दुर्ग संभाग की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं. जिसके लिए 7 नवंबर को मतदान होनी है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.