जगदलपुर: बस्तर मे पिछले तीन चुनाव में हार का सामना करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर भाजपा एक बार फिर फ्रंटफुट पर आ गई है. पंचायत चुनाव के सभी पदों पर भाजपा प्रत्याशियों ने भारी मतों से चुनाव जीत लिया है. इसके साथ ही अब ज्यादातर गांवों और जिला पंचायत मे भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है.
जिला पंचायत के 15 सीटों में भाजपा ने 11 सीटों मे जीत हासिल की है, तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीता है. बुधवार को भाजपा के पूर्व मंत्री, चुनाव प्रभारी केदार कश्यप और भाजपा के नेताओं ने शहर के बीजेपी कार्यालय में चुनाव जीतकर आए सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
'कांग्रेस के प्रति जनता की मोहमाया खत्म हो चुकी है'
केदार कश्यप ने कहा कि, 'बस्तर जिले से अब कांग्रेस के प्रति जनता की मोहमाया खत्म हो चुकी है और जनता डेढ़ साल की सरकार में ही कांग्रेस की नीतियों को समझ चुकी है. यही वजह है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बस्तर जिले से कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और जिला पंचायत के 15 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं.' केदार ने कहा कि, 'पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मेहनत की और कांग्रेस की नीति को जनता के बीच लाया जिस वजह से उन्हें इतनी बड़ी जीत मिली.'
सभी पदों में भाजपा ने मारी बाजी
जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ जनपद सदस्य, संरपच और पंच पदों पर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. केदार कश्यप ने जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारी के लिए हाई कमान की तरफ से नाम की घोषणा होने की बात कही है. बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की धर्मपत्नी और केदार कश्यप की भाभी वेदवती कश्यप का जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम लगभग तय माना जा रहा है. इसके साथ ही उपाध्यक्ष के लिए मनीराम कश्यप, प्रदीप देवांगन और सरिता पाणिग्राही की चर्चा भी चल रही है. फिलहाल बस्तर जिले में भाजपा को मिली इतनी बड़ी जीत से भाजपा के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं.