जगदलपुर: दरभा थाना के झीरम घाटी में सीमेंट से भरी ट्रक खाई में गिर गई. हादसे में ट्रक के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
![Big road accident in jheerma ghati jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190619-wa0033_1906newsroom_1560947410_1043.jpg)
सीमेंट से भरा ट्रक जगदलपुर से सुकमा जा रहा था. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया.
![Big road accident in jheerma ghati jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190619-wa0032_1906newsroom_1560947410_205.jpg)