ETV Bharat / state

नक्सलियों के अंदाज में अब उन्हीं पर निशाना, नक्सलवाद के खातमे के लिए 'पोस्टरवार' - नक्सलवाद के खातमे के लिए बनाई गई रणनीति

नक्सल विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लंबे-चौड़े पर्चे चिपका दिया करते थे. उसी तरह अब पुलिस विभाग भी बैनर-पोस्टरों का उपयोग सरकार की नीतियों और नक्सलियों के असली चेहरे को जनता के सामने लाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस विभाग ने लगाए बैनर-पोस्टर
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर की राहों से गुजरते हुए अगर अब आपको सड़क के किनारे पर्चे दिखें, या पेड़ों पर, होर्डिग्स पर बैनर चपका दिखें तो जरूरी नहीं कि यह नक्सली बैनर-पोस्टर ही हों. नक्सलियों को उन्ही की भाषा में जवाब देने के लिए अब बस्तर पुलिस ने भी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ने की तैयारी कर ली है. पुलिस अब बैनर-पोस्टर का उपयोग कर सरकार की नीतियों को ग्रामीणों तक पहुंचाएगी.

नक्सलवाद के खातमे को नई रणनीति

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि इस रणनीति से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है, पुलिस विभाग बकायदा मोस्ट वांटेड नक्सली लीडरों और स्थानीय नक्सली लीडरों के ऊपर रखे गये इनाम की राशि पोस्टर में लिख कर लगा रही है. तो अब से आपको सड़क किनारे जो बैनर या पोस्टर लगे मिले शायद उनमें सरकार की नक्सल समर्पण नीति का गुणगान हो या फिर नक्सलियों की मदद न करने की ग्रामीणों से की गई अपील.

नक्ललियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश
सिन्हा ने बताया कि इन नक्सलियों के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले ग्रामीणों के नाम और पहचान गोपनिय रखे जाएंगे, साथ ही उन्हे इनाम स्वरूप राशि भी दी जा रही है. इन पर्चों के साथ सरकार की आकर्षक समर्पण नीति की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जा रही है. ताकि मुख्यधारा से भटककर नक्सलधारा में पहुंचे ग्रामीण वापस मुख्यधारा में लौट सकें. इसके अलावा कई बार नक्सली स्थान परिवर्तन करते हैं. इसे देखते हुए इन नक्सलियों की पहचान उजागर होने के साथ ग्रामीण इन्हें तुंरत पहचान सके और पुलिस को जानकारी दे सकें इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में इस रणनीति को अपनाया जा रहा है.

नक्सलियों के तर्रज पर सरकार लगाएगी बैनर-पोस्टरों
अब तक सिर्फ नक्सली अपने बैनर पोस्टरों के जरिए पुलिस और सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखते थे और नक्सल विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लंबे-चौड़े पर्चे चिपका दिया करते थे. उसी तरह अब पुलिस विभाग भी बैनर-पोस्टरों का उपयोग सरकार की नीतियों और नक्सलियों के असली चेहरे को जनता के सामने लाने की कोशिश कर रही है.

जगदलपुर: बस्तर की राहों से गुजरते हुए अगर अब आपको सड़क के किनारे पर्चे दिखें, या पेड़ों पर, होर्डिग्स पर बैनर चपका दिखें तो जरूरी नहीं कि यह नक्सली बैनर-पोस्टर ही हों. नक्सलियों को उन्ही की भाषा में जवाब देने के लिए अब बस्तर पुलिस ने भी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ने की तैयारी कर ली है. पुलिस अब बैनर-पोस्टर का उपयोग कर सरकार की नीतियों को ग्रामीणों तक पहुंचाएगी.

नक्सलवाद के खातमे को नई रणनीति

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि इस रणनीति से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है, पुलिस विभाग बकायदा मोस्ट वांटेड नक्सली लीडरों और स्थानीय नक्सली लीडरों के ऊपर रखे गये इनाम की राशि पोस्टर में लिख कर लगा रही है. तो अब से आपको सड़क किनारे जो बैनर या पोस्टर लगे मिले शायद उनमें सरकार की नक्सल समर्पण नीति का गुणगान हो या फिर नक्सलियों की मदद न करने की ग्रामीणों से की गई अपील.

नक्ललियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश
सिन्हा ने बताया कि इन नक्सलियों के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले ग्रामीणों के नाम और पहचान गोपनिय रखे जाएंगे, साथ ही उन्हे इनाम स्वरूप राशि भी दी जा रही है. इन पर्चों के साथ सरकार की आकर्षक समर्पण नीति की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जा रही है. ताकि मुख्यधारा से भटककर नक्सलधारा में पहुंचे ग्रामीण वापस मुख्यधारा में लौट सकें. इसके अलावा कई बार नक्सली स्थान परिवर्तन करते हैं. इसे देखते हुए इन नक्सलियों की पहचान उजागर होने के साथ ग्रामीण इन्हें तुंरत पहचान सके और पुलिस को जानकारी दे सकें इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में इस रणनीति को अपनाया जा रहा है.

नक्सलियों के तर्रज पर सरकार लगाएगी बैनर-पोस्टरों
अब तक सिर्फ नक्सली अपने बैनर पोस्टरों के जरिए पुलिस और सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखते थे और नक्सल विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लंबे-चौड़े पर्चे चिपका दिया करते थे. उसी तरह अब पुलिस विभाग भी बैनर-पोस्टरों का उपयोग सरकार की नीतियों और नक्सलियों के असली चेहरे को जनता के सामने लाने की कोशिश कर रही है.

Intro:जगदलपुर। बस्तर मे नक्सल समस्या से निपटने पुलिस अब माओवादियों की ही तर्ज पर पोस्टर वार छेड़ने की तैयारी कर ली है, अब तक नक्सली बैनर-पोस्टरों के जरिये अपनी विचारधारा व अपनी बातों को जनता तक पहुंचाते आये हैं, और अब उन्हीं की तर्ज पर पुलिस विभाग भी नक्सलियों के खिलाफ बैनर पोस्टर का उपयोग कर अपनी बातें जनता तक पहुंचा रहे है। और पुलिस की इस रणनीति से काफी सफलता भी बस्तर पुलिस को मिल रही है।  


Body:बस्तर की राहों से गुजरते हुये अब अगर आपको सड़क के किनारे पर्चे  दिखें, या पेड़ों पर या होर्डिग्स पर  बैनर चस्पा दिखें तो जरूरी नहीं कि यह नक्सली बैनर पोस्टर ही हों, क्योंकि अब पुलिस भी नक्सलियों के खिलाफ इसी तर्ज पर बैनर पोस्टरों का उपयोग कर रही है। जिस तरह नक्सली अपने बैनर पोस्टरों के जरिये पुलिस व सरकार की नीतियों का विरोध करते दिखते थे, व नक्सल विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिये लंबे चौड़े पर्चे चस्पा किया करते थे। उसी तरह अब पुलिस विभाग भी बैनर पोस्टरों का उपयोग सरकार की नीतियों व नक्सलीयों के असली चेहरे को जनता के सामने लाने के लिये कर रही है। तो अब से आपको सड़क किनारे जो बैनर टंगे मिले या पोस्टर चस्पा किये मिले शायद उनमें सरकार की नक्सल समर्पण नीति का गुणगान हो या फिर नक्सलियों की मदद् ना करने की ग्रामीणों से की गई अपील।


Conclusion:बस्तर आईजी ने बताया कि इस रणनीति से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है, पुलिस विभाग बकायदा मोस्ट वांटेड नक्सली लीडिरो और स्थानीय नक्सली लीडरो की पोस्टरवार कर उनके उपर रखे गये ईनाम की राशि पोस्टर मे चस्पा कर रही है, इसके अलावा कई बार नक्सली स्थान परिवर्तन करते है जिसे देखते हुए इन नक्सलियो की पहचान उजागर होने के साथ ग्रामीण इन्हे तुंरत  पहचान सके और पुलिस को जानकारी दे सकें इसके लिए समूचे बस्तर संभाग मे इस रणनीति को अपनाया जा रहा है।  वही इन नक्सलियो के बारे मे पुलिस को सूचना देने वाले  ग्रामीणो के नाम और पहचान भी गोपनिय रखने के साथ उन्हे ईनाम स्वरूप राशि भी दी जा रही है।  पुलिस के इस तरीके से उन्हे काफी सफलता भी मिल रही है।   
मतलब साफ है पुलिस अब नक्सलियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की रणनिती पर काम कर रही है। इन पर्चों के साथ सरकार की आकर्षक समर्पण नीति की जानकारी भी जनता तक पहुंचायी जा रही है। जिससे मुख्यधारा से भटककर नक्सलधारा में पहुंचे ग्रामीण वापिस मुख्यधारा में लौट सकें।

बाईट1- विवेकानंद सिन्हा, आईजी बस्तर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.