ETV Bharat / state

जगदलपुर: क्राइम पर लगाम लगाने लोगों का होगा सत्यापन, इनको मिला नोटिस - जगदलपुर

शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए पुलिस एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें दूसरे राज्यों से आए लोगों का सत्यापन होगा.

Bastar police will verify people to stop crime
क्राइम पर लगाम लगाने पुलिस ने की पहल
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए पुलिस एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत अन्य राज्यों से आए घुसपैठियों और नागरिकों में अंतर पता कर इसका रिकार्ड थाने में रखा जाएगा. पुलिस ने बताया कि इसका उद्देश्य शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को कम करना और लोगों को जागरूक करना है, जिससे कि शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को समाप्त किया जा सके.

क्राइम पर लगाम लगाने पुलिस ने की पहल

जगदलपुर डीएसपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि 'शहर में बहुत सारे राज्यों के लोग आए हैं और वे माइग्रेट होकर रह रहे हैं. पुलिस के इस अभियान के तहत दूसरे राज्यों से आए मुसाफिर और अन्य लोग जो किराए के मकान में रह रहे हैं, उस घर के मकान मालिक और मुसाफिरों को एक नोटिस दिया जाएगा. जिसमें जो लोग किराए के मकान में रह रहे हैं. सबसे पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, जिसके बाद उसकी जानकारी उस राज्य के संबंधित थाने को भेजी जाएगी. उस थाने में उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है, अगर उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए लोगों का होगा सत्यापन

डीएसपी ने बताया कि 'इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बस्तर को क्राइम मुक्त किया जाए, क्योंकि बस्तर में चोरी और डकैती के ग्राफ तेजी से बढ रहे हैं. ऐसे में पुलिस का अंदेशा है कि बाहर के राज्यों से आए कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे मे बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि किराएदारों का सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराएं और आगे की कार्रवाई करें, जिससे समाज और शहर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो'.

जगदलपुर: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए पुलिस एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत अन्य राज्यों से आए घुसपैठियों और नागरिकों में अंतर पता कर इसका रिकार्ड थाने में रखा जाएगा. पुलिस ने बताया कि इसका उद्देश्य शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को कम करना और लोगों को जागरूक करना है, जिससे कि शहर और समाज में बढ़ रहे क्राइम को समाप्त किया जा सके.

क्राइम पर लगाम लगाने पुलिस ने की पहल

जगदलपुर डीएसपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि 'शहर में बहुत सारे राज्यों के लोग आए हैं और वे माइग्रेट होकर रह रहे हैं. पुलिस के इस अभियान के तहत दूसरे राज्यों से आए मुसाफिर और अन्य लोग जो किराए के मकान में रह रहे हैं, उस घर के मकान मालिक और मुसाफिरों को एक नोटिस दिया जाएगा. जिसमें जो लोग किराए के मकान में रह रहे हैं. सबसे पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, जिसके बाद उसकी जानकारी उस राज्य के संबंधित थाने को भेजी जाएगी. उस थाने में उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है, अगर उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बस्तर को क्राइम मुक्त करने के लिए लोगों का होगा सत्यापन

डीएसपी ने बताया कि 'इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बस्तर को क्राइम मुक्त किया जाए, क्योंकि बस्तर में चोरी और डकैती के ग्राफ तेजी से बढ रहे हैं. ऐसे में पुलिस का अंदेशा है कि बाहर के राज्यों से आए कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे मे बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि किराएदारों का सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराएं और आगे की कार्रवाई करें, जिससे समाज और शहर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.