बस्तर: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं, बस्तर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी भारी तादाद में जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही रविवार को बस्तर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है. यह फ्लैग मार्च जगदलपुर शहर के साथ ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया. इसमें सीआईएसफ, आरपीएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ के जवान सहित बस्तर पुलिस के जवान भी शामिल रहे.
बस्तर सीएसपी ने दी जानकारी: इस पूरे मामले में बस्तर के सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि, "बस्तर में होने वाले मतदान को लेकर बस्तर पुलिस एक्शन मोड में है. बस्तर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संम्पन्न कराना ही हमरा उद्देश्य है. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. इसके लिए पुलिस की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं ताकि बस्तर में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी डर के कर सकें. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर तरह के प्रबंध किए गए हैं."
जवानों को सुरक्षा के लिए दी जा रही ट्रेनिंग: बताया जा रहा है कि शातिंपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी जवानों को चुनाव से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही चुनाव में चौकसी के साथ ही अपने कर्तव्य का निर्वहन करने और सुरक्षा के लिए बेहतर ढंग से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आम लोगों में विश्वास जगाने, असामाजिक तत्वों, गुंडा बदमाशों में कानून का डर बनाने के लिए फ्लैग मार्ग निकाला जा रहा है.