जगदलपुर: 21 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस ने देर शाम शक्ति प्रर्दशन करते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लगभग सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कोतवाली तक पैदल मार्च किया.
फ्लैग मार्च किए जवानों में बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान समेत DRG के जवान शामिल थे. साथ ही जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.
दरअसल, 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर आम जनता को बिना किसी भय के मतदान करने के उद्देश्य से पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें करीब 200 से अधिक जवान शामिल हुए.
पढ़े: उपासने का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- छत्तीसगढ़ में कायम हुआ गुंडाराज
पुलिस के मुताबिक चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना और असमाजिक तत्वों को नियंत्रण करना ही इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है. इस फ्लैग मार्च में जवानों के साथ पुलिस के पास मौजूद एंटी लैंडमाइन व्हीकल और अन्य वाहनों को भी फ्लैग मार्च में शामिल किया गया.