नई दिल्ली/ बस्तरः बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज (bastar MP Deepak Baij) ने कोरोना के मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरा है. लोकसभा में चर्चा के दौरान दीपक बैज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना (Bastar MP Deepak Baij accused Modi government ) की पहली लहर और दूसरी लहर में ठीक से व्यवस्था नहीं कर (Mismanagement health services in Corona period) पाई. जिसकी वजह से इलाज की कमी से कई लोगों की मौत हुई.
चिमड़ी ग्राम पंचायत में नहीं है उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक उपचार के लिए भटकते हैं ग्रामीण
बार-बार उन्होंने कहा कि हमारे सांसद राहुल गांधी ने सरकार से एहतियातन कदम उठाने की बात कही. लेकिन मोदी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. न तो अस्पताल में पर्याप्त बेड थे. न ही ऑक्सीजन का इंतजाम था. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने मोदी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. दीपक बैज ने कहा कि पहली लहर में असफल लॉकडाउन लगाया गया. केंद्र सरकार ने पहली लहर में बिना राज्य सरकार से चर्चा किए बगैर लॉकडाउन लगा दिया. जिसकी वजह से कई मजदूर मर गए. यह मोदी सरकार की लापरवाही थी. सांसद दीपक बैज ने देश में वैक्सीन की कमी का मुद्दा भी उठाया.