जगदलपुर: बस्तर में चुनाव के मद्देनजर पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ काफी सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में बस्तर पुलिस ने अवैध नशीली सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कल 60 बोटल नशीली सिरप जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये आंकी गई है.
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बस्तर में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से नशीली सिरप व दवाइयों का परिवहन किया जा रहा है. इस सूचना पर कोतवाली थाने से एक विशेष टीम का गठन किया गया और नेशनल हाईवे 30 में चेकिंग पॉइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच सेंट्रो कार को टीम के द्वारा रोका गया. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. गाड़ी की तलाशी लेने के बाद कार में रखें चार खाकी रंग के कार्टून में अवैध नशीली दवाई सिरप बरामद किया.
बिलासपुर में नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार |
बस्तर : 23 हजार रुपये के नशीले कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार |
तीन आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी विकास कश्यप, अनिकेत शिवहरे और मयंक जैन बस्तर के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21ग, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि अवैध नशीली सिरप की बिक्री करने वाले गिरोह के ऊपर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले इसी गिरोह के कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज की गिरफ्तारी में शामिल व्यक्ति भी गिरोह के सदस्य हैं. जो बस्तर जिले में सक्रिय होकर अवैध नशीली सिरप के परिवहन व बिक्री में शामिल थे.