रायपुर : राजधानी रायपुर में 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को हुआ, जिसमें तीरंदाजी के मुकाबलों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाजों का जलवा रहा. कर्नाटक की बालिका तीरंदाजों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी और मेडलों के साथ अपनी खेल भावना और व्यवहार से आयोजकों का दिल भी जीत लिया.
तीरंदाजी में पूर्वी उत्तरप्रदेश का जलवा : पूर्वी उत्तरप्रदेश के तीरंदाज़ों ने कुल 12 में से 4 पदक जीते हैं. हालांकि, पूर्वी उत्तरप्रदेश के तीरंदाज किसी भी वर्ग में स्वर्ण पदक नहीं जीत सके. जूनियर बालक और सब जूनियर बालक वर्ग में इन खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता है. कर्नाटक की बालिका तीरंदाजों ने अपने कौशल से ट्रॉफी और मेडलों के साथ अपनी खेल भावना और व्यवहार से आयोजकों का दिल भी जीत लिया.
तीरंदाजी की जूनियर बालक वर्ग की प्रतिस्पर्धा में राजस्थान के हिमेश बरांडा ने 643 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह ने 637 अंक लेकर रजत और हीरा सिंह ने 626 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता है. सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तर बंगाल के सकनोन लेपचा ने 664 अंकों के साथ स्वर्ण और पूर्वी उत्तरप्रदेश के दीपक ने 661 अंक लेकर रजत तथा इंद्रदेव कुमार ने 651 अंक प्राप्त कर ब्रांज मेडल जीता है : अमर बंसल, सचिव, स्वागत समिति
जूनियर बालिका वर्ग में ओडिशा का कब्जा : जूनियर बालिका वर्ग में ओडिशा की मंजुलता ने 563 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. छत्तीसगढ़ की रामशिला नेताम ने 493 अंक लेकर सिल्वर और ओडिशा की ही मीना तीरिया ने 460 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता है.
कर्नाटक की बालिकाओं ने जीते मेडल : सब जूनियर बालिका वर्ग में कर्नाटक की बालिकाओं का वर्चस्व रहा. कर्नाटक की भाग्यश्री ने 599 अंक के साथ स्वर्ण और अन्नपूर्णा ने 563 अंक लेकर रजत पदक हासिल किया. राजस्थान की दर्शी डामोर ने इस वर्ग में 541 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक जीता.