जगदलपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है. कक्षा 6वीं और 9वीं की परीक्षा 7 फरवरी (रविवार) सुबह 8 बजे से आयोजित होगी. परीक्षा केन्द्र क्रमांक 14931 शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गोल बाजार) और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 14768 शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित होगी.
पढ़ें:SPECIAL: देशभर के सैनिक स्कूलों से अलग है अंबिकापुर का सैनिक स्कूल, ये है वजह
ये चीजें साथ रखना अनिवार्य
परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में कुल 184 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जगदलपुर शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को कई निर्देशित दिए गए हैं. परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, काला और नीला वॉल पेन, पारदर्शी पानी बोतल लेकर आने को कहा गया है.
पढ़ें:सूरजपुर: सैनिक स्कूल के टॉपर बने अपूर्व, 10th बोर्ड में लाए 96.60 प्रतिशत अंक
कोरोना वायरस के नियमों का रखा जा रहा ध्यान
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस के खतरे का भी ध्यान रखा जा रहा है. परीक्षार्थियों को कोविड-19 के रोकथाम के लिए मास्क, हैन्ड ग्लब्स और सैनिटाइजर साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं.