ETV Bharat / state

पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो कोर्ट की शरण में जाएंगे: अजीत जोगी - दंतेवाड़ा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी उपचुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंचे. उन्होंने खरीद-फरोख्त मामले में FIR की बात कही.

अजीत जोगी ने खरीद-फरोख्त मामले में FIR की बात कही है
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दंतेवाड़ा पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिन ही बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी भी बस्तर पहुंचे हैं. दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी सभा से पहले उन्होंने जगदलपुर शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी उपचुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंचे

अजीत जोगी ने कहा कि 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी से उनके पारिवारिक संबंध हैं, ऐसे में उनकी सहानभूति वोट पर कुछ कहना गलत होगा, लेकिन तुलनात्मक दृष्टिकोण से उनके प्रत्याशी सुजीत कर्मा काफी पढ़े लिखे हैं और इस चुनाव में जीत के हकदार भी हैं'.

पढ़ें :रमन सिंह और उनके परिवार को फंसाने में लगे हैं भूपेशः अजीत जोगी

'न्यायपालिका की शरण में जाएंगे'

जोगी ने कहा कि 'जिस तरह से कांग्रेस ने उनके प्रत्याशी को खरीदने की कोशिश की है, उस पर जनता कांग्रेस कार्रवाई की मांग कर रही है. इस तरह के खरीद-फरोख्त में आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही IPC की धारा का भी उल्लंघन किया गया है. मामले में FIR दर्ज की जाएगी, अगर स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वे मुद्दे को लेकर न्यायपालिका की शरण में जाएंगे.'

अजीत जोगी ने मंत्री कवासी लखमा के बयान पर कहा कि 'प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा और विधायक जिस तरह से सत्ता में रहकर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं, देश में लोकतंत्र जिंदा रखना कठिन होगा'.

जगदलपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दंतेवाड़ा पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिन ही बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी भी बस्तर पहुंचे हैं. दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी सभा से पहले उन्होंने जगदलपुर शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी उपचुनाव प्रचार के लिए बस्तर पहुंचे

अजीत जोगी ने कहा कि 'भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी से उनके पारिवारिक संबंध हैं, ऐसे में उनकी सहानभूति वोट पर कुछ कहना गलत होगा, लेकिन तुलनात्मक दृष्टिकोण से उनके प्रत्याशी सुजीत कर्मा काफी पढ़े लिखे हैं और इस चुनाव में जीत के हकदार भी हैं'.

पढ़ें :रमन सिंह और उनके परिवार को फंसाने में लगे हैं भूपेशः अजीत जोगी

'न्यायपालिका की शरण में जाएंगे'

जोगी ने कहा कि 'जिस तरह से कांग्रेस ने उनके प्रत्याशी को खरीदने की कोशिश की है, उस पर जनता कांग्रेस कार्रवाई की मांग कर रही है. इस तरह के खरीद-फरोख्त में आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही IPC की धारा का भी उल्लंघन किया गया है. मामले में FIR दर्ज की जाएगी, अगर स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वे मुद्दे को लेकर न्यायपालिका की शरण में जाएंगे.'

अजीत जोगी ने मंत्री कवासी लखमा के बयान पर कहा कि 'प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा और विधायक जिस तरह से सत्ता में रहकर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं, देश में लोकतंत्र जिंदा रखना कठिन होगा'.

Intro:जगदलपुर । दंतेवाड़ा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दंतेवाड़ा पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के साथ अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी अपने पांच दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच गए हैं। दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी सभा लेने से पहले अजीत जोगी ने जगदलपुर शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात की।


Body:अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा यह कयास लगा रही थी कि अजीत जोगी चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे लेकिन यह उनका भ्रम है। जोगी ने कहा कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी व उनके पारिवारिक संबंध है ऐसे में उनकी सहानुभूति वोट पर कुछ कहना गलत होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से उनके प्रत्याशी सुजीत कर्मा काफी पढ़े लिखे हैं । और दंतेवाड़ा सीट संवेदनशील होने की वजह से वह इस चुनाव में जीत के हकदार भी हैं । ऐसे में दंतेवाड़ा सीट पर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी ही परचम लहराएंगे। वही जोगी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने उनके प्रत्याशी को खरीदने की कोशिश की । उस पर जनता कांग्रेस कार्यवाही की मांग लगातार कर रही है। और इस तरह के खरीद-फरोख्त में आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही आईपीसी की धारा का भी उल्लंघन किया गया है। और इस मामले में आज एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो वह इस मुद्दे को लेकर न्यायपालिका के शरण में जाएंगे।


Conclusion:इसके अलावा अजीत जोगी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा और विधायक बृहस्पति जिस तरह से सत्ता में रहकर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्री और विधायक लेवल के लोग ऐसी बातें करे तो देश में लोकतंत्र जिंदा रखना कठिन होगा ।

बाईट1- अजीत जोगी, सुप्रीमो सीजेसी
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.