जगदलपुर: कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी समलेश्वरी एक्सप्रेस डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो पाई है. जिस कारण ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समलेश्वरी एक्सप्रेस बस्तर को कोलकाता से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन है.
छत्तीसगढ़ में अनलॉक होने के बाद जगदलपुर से अब 3 यात्री ट्रेन चल रही है. इन ट्रेनों में विशाखापट्नम एक्सप्रेस, राउरकेला एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस शामिल है. यह ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए तो सही हैं, लेकिन व्यापारिक दृष्टि से यह जगदलपुर के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं हैं.
बस्तर में रेल कनेक्टिविटी में किरंदुल से विशाखापटनम तक चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस के अलावा जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस, जगदलपुर से हावड़ा तक समलेश्वरी एक्सप्रेस, जगदलपुर से राउरकेला तक राउरकेला एक्सप्रेस और दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस का रूट तय है. इन ट्रनों में से दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस को लंबा समय बीत जाने के बाद भी स्थगित रखा गया था. शेष 5 ट्रेनों का संचालन जारी था, जिन्हें कोरोना संक्रमण और यात्रियों की संख्या कम होने के कारण 25 मार्च 2020 रोक दिया गया था.
यात्री ट्रेन संचालन परियोजना में बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू
बस्तर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने और यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी इन ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होने के बाद अधिकांश जगहों पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. बस्तर के लोग ट्रेनों का संचालन शुरू न होने के कारण काफी परेशान हैं. इससे यहां के व्यापारियों पर खासा असर पड़ रहा है.
रेलवे को हरी झंडी का इंतजार
ट्रेनों के संचालन को लेकर जगदलपुर स्टेशन मास्टर का कहना है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों का संचालन रोका गया था. जिसके बाद से अब तक इन ट्रेनों को चालू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें फिर से ट्रेन सुविधा शुरू करने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. जब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिलते तब तक बस्तर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा.