जगदलपुर : गोलबाजार में शुक्रवार की शाम पटाखा गोदाम में शॉट सर्किट से आग लग गई थी. हादसे के बाद प्रशासन ने सबक लेते हुए अवैध विस्फोटक रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन ने दमकल और अन्य संसाधनों में खर्च हुई अनुमानित राशि की वसूली भी पटाखा गोदाम से संबधित व्यक्तियों से करने का नोटिस जारी किया गया है.
भीषण आग पर होमगार्ड, एयरफोर्स, एयरपोर्ट, DRDO और NMDC की दमकल गाड़ियों के माध्यम से काबू पाया जा सका. कलेक्टर ने अवैध रुप से पटाखा रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने रिहायशी इलाकों में अवैध रुप से पटाखों का संग्रहण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और दुकानदार के सभी प्रकार के विक्रय लायसेंस रद्द करने का आदेश दिया हैं.
पढ़ें :शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें, छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल
संचालकों पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि, शहर में 70 पटाखा कारोबारियों को अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त हैं. ऐसे में सारे नियमों को ताक में रखकर पटाखा कारोबारियों की ओर से धड़ल्ले से शहर के बीचों बीच विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा था. हादसे के बाद प्रशासन नींद से जागते हुए मामले की जांच कर संचालकों पर कार्रवाई की बात कर रहा है.