जगदलपुर: रंगों का त्योहार होली बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद जगदलपुर में आज बस्तर पुलिस ने जमकर होली खेली. कोतवाली थाना परिसर के साथ शहर के अन्य थाना और एसपी कार्यालय में सभी पुलिसकर्मियों के साथ आला अधिकारियों ने होली खेली.
कोतवाली परिसर में जवानों ने अधिकारियों के साथ रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. नगाड़े और डीजे की धुन पर थिरकते जवानों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. होली की बधाई देने पंहुचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जवानों की होली के त्योहार पर सख्त ड्यूटी करने पर सराहना की.