जगदलपुर: शहर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 6 मरीज शहर के ही रहने वाले हैं. जबकि एक मरीज बकावंड ब्लॉक से और दूसरा कुड़कानार पंचायत से है. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर के. एल आजाद ने इसकी पुष्टि की है.
डॉक्टर के.एल आजाद से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बीते 29 जुलाई को RT–PCR से लिए गए सैंपल में कुम्हारपारा की रहने वाली एक महिला, शहर के नयापारा से एक पुरुष और कुछ दिनों पहले कांकेर से लौटे कुड़कानार गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है.
इन इलाकों से मिले कोरोना मरीज
वहीं 30 जुलाई को RT–PCR में लिए गए सैंपल में शहर के बहादुरगुड़ा से एक महिला, बकावंड के छोटे देवड़ा से एक पुरुष, परपा थाने से एक महिला पुलिसकर्मी , आड़ावाल से एक पुरुष और जेल लाइन से एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन इन इलाकों में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इधर इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि उनकी भी कोरोना जांच की जा सके.
कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील
बस्तर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके लगातार पॉजिटिव मरीज के मिलने से प्रशासन चिंतित है. जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार, एक्टिव केस 2,908
बस्तर जिले में अब तक 196 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 126 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिलाकर जिले में एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 9200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6229 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,900 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है.