ETV Bharat / state

जगदलपुर: तंबाकू गोदाम पर SDM ने की कार्रवाई, मालिक समेत 6 मजदूर गिरफ्तार - मालिक समेत 6 मजदूर गिरफ्तार

तंबाकू कारोबारी दीक्षित पटेल के शहर के ठाकुर रोड स्थित गोदाम पर एसडीएम ने शनिवार को छापा मारा है. यहां से पुलिस ने 6 मजदूर और गोदाम के मालिक को हिरासत में लिया है.

6-laborers-including-owner-arrested-from-tobacco-warehouse-in-jagdalpur
तंबाकू गोदाम पर SDM की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: ठाकुर रोड स्थित एक तंबाकू कारोबारी दीक्षित पटेल के गोदाम पर एसडीएम ने शनिवार को छापा मारा है. यहां 6 से अधिक मजदूरों से तंबाकू की पैकिंग का काम कराया रहा था. गोदाम मालिक और मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस की वजह से जिलेभर में धारा 144 लागू है. बावजूद इसके तंबाकू गोदाम पर मजदूरों से टुबैको पैकिंग का काम कराया जा रहा था. इतना ही नहीं बाकयदा सप्लाई भी कराई जा रही थी, जिसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई है.

तंबाकू गोदाम पर SDM ने की कार्रवाई,

कार्रवाई करने पहुंचे बस्तर एसडीएम जीआर मरकाम ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम मालिक दीक्षित पटेल अपने गोदाम में बड़ी मात्रा में टुबैको स्टॉक कर गांव के मजदूरों से गोदाम में तंबाकू पैकिंग का काम करा रहा है, जिसके बाद उनकी टीम ने दबिश दी. इस दौरान गोदाम मालिक ने मजदूरों को छुपाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन टीम ने गोदाम के अगले हिस्से में छिपे 6 से अधिक मजदूरों को पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान पाया कि पूरे गोदाम में बड़ी मात्रा में टुबैको को स्टॉक कर रखा गया है. साथ ही बकायदा पैकिंग कर इसकी सप्लाई भी की जा रही है'.

6 laborers including owner arrested from tobacco warehouse in jagdalpur
तंबाकू गोदाम में SDM की कार्रवाई
6 laborers including owner arrested from tobacco warehouse in jagdalpur
तंबाकू गोदाम में SDM की कार्रवाई

पुलिस हिरासत में मजदूर और मालिक

एसडीएम ने बताया कि 'यह 'टुबैको विष्णु टबैको' के नाम से पूरे बस्तर संभाग में सप्लाई की जाती है. फिलहाल अभी 6 मजदूरों के साथ गोदाम मालिक दीक्षित पटेल को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जगदलपुर: ठाकुर रोड स्थित एक तंबाकू कारोबारी दीक्षित पटेल के गोदाम पर एसडीएम ने शनिवार को छापा मारा है. यहां 6 से अधिक मजदूरों से तंबाकू की पैकिंग का काम कराया रहा था. गोदाम मालिक और मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस की वजह से जिलेभर में धारा 144 लागू है. बावजूद इसके तंबाकू गोदाम पर मजदूरों से टुबैको पैकिंग का काम कराया जा रहा था. इतना ही नहीं बाकयदा सप्लाई भी कराई जा रही थी, जिसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई है.

तंबाकू गोदाम पर SDM ने की कार्रवाई,

कार्रवाई करने पहुंचे बस्तर एसडीएम जीआर मरकाम ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम मालिक दीक्षित पटेल अपने गोदाम में बड़ी मात्रा में टुबैको स्टॉक कर गांव के मजदूरों से गोदाम में तंबाकू पैकिंग का काम करा रहा है, जिसके बाद उनकी टीम ने दबिश दी. इस दौरान गोदाम मालिक ने मजदूरों को छुपाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन टीम ने गोदाम के अगले हिस्से में छिपे 6 से अधिक मजदूरों को पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान पाया कि पूरे गोदाम में बड़ी मात्रा में टुबैको को स्टॉक कर रखा गया है. साथ ही बकायदा पैकिंग कर इसकी सप्लाई भी की जा रही है'.

6 laborers including owner arrested from tobacco warehouse in jagdalpur
तंबाकू गोदाम में SDM की कार्रवाई
6 laborers including owner arrested from tobacco warehouse in jagdalpur
तंबाकू गोदाम में SDM की कार्रवाई

पुलिस हिरासत में मजदूर और मालिक

एसडीएम ने बताया कि 'यह 'टुबैको विष्णु टबैको' के नाम से पूरे बस्तर संभाग में सप्लाई की जाती है. फिलहाल अभी 6 मजदूरों के साथ गोदाम मालिक दीक्षित पटेल को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.