जगदलपुर : बस्तर जिले में कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाद अब शहर में कोरोना ने दस्तक दी है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अस्पताल का स्टॉफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है. देर रात कोतवाली और बोधघाट थाना में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर जिले के भानपुरी थाना के बाद परपा थाना और अब कोतवाली के भी पुलिसकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
पढ़ें : अभनपुर : गोबरा नवापारा में एक ही परिवार के 14 लोग मिले कोरोना संक्रमित
पुलिस परिवार में कोरोना संक्रमित !
पुलिस के एक बड़े अधिकारी के भी परिवार में एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि शाम तक ही हो पाएगी. वहीं कोतवाली के थाना प्रभारी के साथ ही प्रभारी सीएसपी ने भी संक्रमण फैलने के डर से खुद को होम कॉरेंटाइन कर लिया है और जांच करवाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद लगातार पुलिस विभाग में जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
आवागमन बंद कर दिया गया
इधर कोतवाली से 2 पुलिसकर्मियों के संक्रमण पाए जाने के बाद कोतवाली थाना में आम लोगों के लिए पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया गया है, सिर्फ पुलिसकर्मी ही कोतवाली का संचालन कर रहे हैं. इधर सुबह से ही कोतवाली परिसर में मौजूद यातायात पुलिस विभाग के कार्यालय, कंट्रोल रूम और कोतवाली थाना को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और जिस तेजी से शहर में यह संक्रमण फैल रहा है इससे बचाव के लिए पूरी तरह से सावधानी बरतें.