गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी लेकिन अवैध धान की तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में तो हद हो गई है. यहां अवैध धान की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां मध्यप्रदेश से लगातार अवैध धान की तस्करी हो रही है. मंगलवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के बंधौरी गांव के कोटवार ने अवैध धान की खेप को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई है. उसके बाद धान तस्कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कोटवार ने धान की खेप को पिकअप वाहन सहित पकड़ लिया था. जिसके बाद धान तस्करों ने कोटवार की पिटाई कर दी और अवैध धान से भरा पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए.
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में हो रही धान की तस्करी: मध्यप्रदेश से लागातार छत्तीसगढ़ में धान की तस्करी हो रही है. मंगलवार को भी एमपी के अनूपपुर जिले से एक पिकअप वाहन में एमपी के धान को छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ में प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य ज्यादा है. इसलिए यहां धान को दूसरे राज्यों से लाकर खपाने की कोशिश की जाती है. पिकअप वाहन में मध्यप्रदेश से अवैध धान की खेप लेकर मरवाही के निमधा बंधौरी में धान को लेकर आरोपी आए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली. उसके बाद स्थानीय लोग हरकत में आए और बंधौरी गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी गई.
कैसे कोटवार से आरोपियों ने की मारपीट: बंधौरी गांव का कोटवार प्रदीप पनरिया पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी के साथ वाहन के जरिए मरवाही के लिए निकला. लेकिन रास्ते में ड्राइवर और कंडक्टर ने कोटवार की पिटाई कर दी. उसे वाहन से बाहर निकालकर अवैध धान से भरा पिकअप लेकर मध्यप्रदेश भाग खड़े हो गए. उसके बाद कोटवार ने पुलिस में केस दर्ज कराया. कोटवार की माने तो धान तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई भी डर नहीं है. कोटवार के अनुसार जिस जगह उसके साथ मारपीट की गई अगर राह चलते लोग नहीं जुटते तो आरोपी उसे जान से मार देते. पुलिस ने पूरी घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है. अब देखना होगा कि आरोपी को कब तक पुलिस पकड़ पाती है.
कोटवार ने पुलिस से की शिकायत: पीड़ित कोटवार की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जीपीएम पुलिस लगातार धान तस्करों और ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि धान तस्करों की तलाशी लगातार की जा रही है. चूंकि कोटवार राजस्व विभाग का कर्मचारी होता है. इसलिए इस केस में जांच के दौरान कई और धाराएं जोड़ी जाएंगी.