ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi : मरवाही विधानसभा सीट के लिए कई दावेदार, स्थानीय विधायक से नाराजगी की बात भी आ रही सामने - केके ध्रुव

Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही सीट के लिए कई दावेदारों ने आवेदन किया है. साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में केके ध्रुव को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की मांग स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने की है.इसके लिए सभी ने जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.स्थानीय कांग्रेस नेताओं की माने तो केके ध्रुव बाहरी हैं,जिसके कारण मरवाही का विकास नहीं हो पा रहा है.वहीं स्थानीय विधायक केके ध्रुव ने स्थानीय नेताओं के विरोध की किसी भी बात से इनकार किया है. विधायक की माने तो पार्टी में सभी को अपनी बातें कहने का अधिकार है,

Gaurela Pendra Marwahi
मरवाही विधानसभा में एक टिकट के लिए कई दावेदार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:52 PM IST

मरवाही विधायक केके ध्रुव के खिलाफ आक्रोश

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है.इसके लिए ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाएं गए हैं. पूरे प्रदेश में कई जगहों पर ब्लॉक स्तर पर जहां एक ही दावेदार सामने आए,वहीं कई सीटों पर दावेदारों की लाइन लगी है.इन्हीं सीटों में से एक है मरवाही विधानसभा.जहां मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक केके ध्रुव हैं.लेकिन जब दावेदारी करने की बात आई तो इस विधानसभा से ब्लॉक स्तर पर कई नेताओं ने आवेदन जमा किए. जिसके बाद अब लगने लगा है कि कहीं ना कहीं स्थानीय लोग मौजूदा विधायक से खुश नहीं हैं. वहीं विधायक ने विरोध की बातों से इनकार करते हुए इसे कार्यकर्ताओं को अपनी बातें रखने का अधिकार बताया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के आवेदन को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कही है.

स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने खोला मोर्चा : मरवाही विधायक केके ध्रुव को लेकर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है.जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के मौजूदा विधायक और तत्कालीन दावेदार केके ध्रुव को हटाने की मांग की गई है. स्थानीय नेताओं के मुताबिक केके ध्रुव स्थानीय ना होकर बलौदाबाजार के रहने वाले हैं.जिसकी वजह से वो स्थानीय लोगों को समस्याओं को नहीं समझते. साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने विधायक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ना ही पहचानते हैं और ना ही जानते हैं.

मरवाही की जनता और विकास से विधायक का कोई लेना देना नहीं है. विधायक हमेशा ठेकेदार और अवसरवादी नेताओं के साथ पार्टी और कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं.बीजेपी से जुड़े ठेकेदारों को क्षेत्र में काम दिया जाता है.चंद लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर गुटबाजी में लिप्त रहते हैं. -गुलाबराज, नेता कांग्रेस

पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार : कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने विधायक के खिलाफ ज्ञापन दिए जाने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा है कि पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का हक है.विधायक से किसी की नाराजगी या नाखुश होने की बात नहीं है.कांग्रेस के लोगों ज्ञापन सौंपा है. जिसे वे संगठन के पदाधिकारियों तक पहुंचा देंगे. वहीं वर्तमान विधायक ने कहा है कि पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.इसे नाराजगी या विरोध को तौर पर ना देखें.पार्टी जिसे टिकट देती है सब मिलजुलकर काम करते हैं.

पार्टी के सभी लोग हैं. उन्हें अपनी अपनी मांग रखने का अधिकार है. किसी के मन में असंतोष होना अपना-अपना स्वभाव है. -केके ध्रुव, विधायक मरवाही

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह
बृहस्पति-सिंहदेव विवाद का हुआ अंत, सदन में पहुंचे टीएस 'बाबा', विपक्ष ने कसा तंज
सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

क्यों है स्थानीय कार्यकर्ताओं में विरोध ? : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो क्षेत्र में मौजूदा विधायक के प्रति जनाक्रोश है.हम सभी के ऊपर पैराशूट विधायक लादा गया है. अब स्थानीय नेता मांग कर रहे हैं कि अबकी बार किसी बाहरी को टिकट ना देकर आलाकमान स्थानीय और सक्षम उम्मीदवार को टिकट दे.जिसे सभी कार्यकर्ता मिलकर जीताने का प्रयास करेंगे.विधानसभा के साथ लोकसभा में भी परचम फहराएंगे.

मरवाही विधायक केके ध्रुव के खिलाफ आक्रोश

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली है.इसके लिए ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाएं गए हैं. पूरे प्रदेश में कई जगहों पर ब्लॉक स्तर पर जहां एक ही दावेदार सामने आए,वहीं कई सीटों पर दावेदारों की लाइन लगी है.इन्हीं सीटों में से एक है मरवाही विधानसभा.जहां मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक केके ध्रुव हैं.लेकिन जब दावेदारी करने की बात आई तो इस विधानसभा से ब्लॉक स्तर पर कई नेताओं ने आवेदन जमा किए. जिसके बाद अब लगने लगा है कि कहीं ना कहीं स्थानीय लोग मौजूदा विधायक से खुश नहीं हैं. वहीं विधायक ने विरोध की बातों से इनकार करते हुए इसे कार्यकर्ताओं को अपनी बातें रखने का अधिकार बताया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के आवेदन को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कही है.

स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने खोला मोर्चा : मरवाही विधायक केके ध्रुव को लेकर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है.जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के मौजूदा विधायक और तत्कालीन दावेदार केके ध्रुव को हटाने की मांग की गई है. स्थानीय नेताओं के मुताबिक केके ध्रुव स्थानीय ना होकर बलौदाबाजार के रहने वाले हैं.जिसकी वजह से वो स्थानीय लोगों को समस्याओं को नहीं समझते. साथ ही कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने विधायक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ना ही पहचानते हैं और ना ही जानते हैं.

मरवाही की जनता और विकास से विधायक का कोई लेना देना नहीं है. विधायक हमेशा ठेकेदार और अवसरवादी नेताओं के साथ पार्टी और कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं.बीजेपी से जुड़े ठेकेदारों को क्षेत्र में काम दिया जाता है.चंद लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर गुटबाजी में लिप्त रहते हैं. -गुलाबराज, नेता कांग्रेस

पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार : कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने विधायक के खिलाफ ज्ञापन दिए जाने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा है कि पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का हक है.विधायक से किसी की नाराजगी या नाखुश होने की बात नहीं है.कांग्रेस के लोगों ज्ञापन सौंपा है. जिसे वे संगठन के पदाधिकारियों तक पहुंचा देंगे. वहीं वर्तमान विधायक ने कहा है कि पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.इसे नाराजगी या विरोध को तौर पर ना देखें.पार्टी जिसे टिकट देती है सब मिलजुलकर काम करते हैं.

पार्टी के सभी लोग हैं. उन्हें अपनी अपनी मांग रखने का अधिकार है. किसी के मन में असंतोष होना अपना-अपना स्वभाव है. -केके ध्रुव, विधायक मरवाही

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह
बृहस्पति-सिंहदेव विवाद का हुआ अंत, सदन में पहुंचे टीएस 'बाबा', विपक्ष ने कसा तंज
सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

क्यों है स्थानीय कार्यकर्ताओं में विरोध ? : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो क्षेत्र में मौजूदा विधायक के प्रति जनाक्रोश है.हम सभी के ऊपर पैराशूट विधायक लादा गया है. अब स्थानीय नेता मांग कर रहे हैं कि अबकी बार किसी बाहरी को टिकट ना देकर आलाकमान स्थानीय और सक्षम उम्मीदवार को टिकट दे.जिसे सभी कार्यकर्ता मिलकर जीताने का प्रयास करेंगे.विधानसभा के साथ लोकसभा में भी परचम फहराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.