गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोटा विधानसभा सीट पर स्थानीय प्रत्याशी को लेकर लगातार भाजपा कार्यकर्ता मांग उठा रहे थे. ऐसे में जशपुर राजपरिवार के राजकुमार कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को बीजेपी ने कोटा से प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद बीजेपी स्थानीय कार्यकर्ताओं से तालमेल बिठाने में जुटी है. बीजेपी नेताओं के तरफ से स्थानीय नोताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार मीटिंगें हो रही है.
बीजेपी कैंडिडेट का पेंड्रा दौरा: बिलासपुर जिले की कोटा विधानसभा सीट में आजादी के बाद से अब तक भाजपा एक भी बार जीत नहीं सकी है. इस बार कोटा से भाजपा ने जशपुर राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मंगलवार को पेंड्रा पहुंचे. प्रबल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कोटा और बिलासपुर क्षेत्र से हमारे परिवार का विशेष लगाव रहा है. जहां भी मैं जा रहा हूं, मुझे बहुत स्नेह और सम्मान मिल रहा है. इससे पता चलता है कि लोग हमसे हमेशा से जुड़े रहे हैं और जुड़े रहेंगे." प्रबल ने इस बात को स्वीकारा कि पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का क्षेत्र में अलग ही जलवा रहा.
"हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस चुनाव में सामने है. किसी को भी लाइटली नहीं लेना है. परंतु छत्तीसगढ़ में जो तहस नहस मचा रखा है, हर लेवल पर भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त को गई है." - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बीजेपी प्रत्याशी, कोटा विधानसभा सीट
राजकुमार प्रबल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: खुद को कांग्रेस की तरफ से बाहरी प्रत्याशी बताए जाने के आरोप को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि "मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं बताएं सोनिया गांधी कहां की है? इटली की. राहुल बाबा कहां जाकर चुनाव लड़ते हैं. तो पहले वह अपने गिरेबा में झांक कर देखें."
85 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी तय: आपको बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. भाजपा की दूसरे लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी. पहले लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस तरह बाजेपी ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 85 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं.