गरियाबंद: जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर मोहरा पुल और बारूका के बीच अंधे मोड़ पर एक बाइक को राजिम से गरियाबंद की ओर जा रहे एक चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला का हाथ फैक्चर हो गया है. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. जिला अस्पताल से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बताया कि मोहरा पुल और बारूका के बीच में अंधा मोड़ है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हादसे में कई लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है. स्थानीय निवासी दुलेश कुमार ध्रुव ने बताया कि अंधे मोड़ के कारण सामने से आने जाने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता, जिससे हादसे होते हैं.
पढ़ें: माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में जल्द होगा भव्य मंदिर का निर्माण- सीएम भूपेश बघेल
आए दिन दुर्घटना
हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में भयावह सड़क हादसे हुए हैं. शनिवार को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम खालेमुरवेंड के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिससे ड्राइवर का आधा शरीर पेड़ और ट्रेलर के बीच फंस गया था. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.