गरियाबंद: जिले में भारी गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बीती रात बिजली कार्यालय का घेराव कर सरकार और अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद रात 10:30 बजे के करीब बिजली विभाग के एक अधिकारी ने पहुंचकर लोगों को शांत करवाया.
लगातार होती है बिजली कटौती
मैनपुर क्षेत्र में बिजली विभाग के लचर कार्यशैली के चलते इस भीषण गर्मी में हर दिन 6 से 8 घंटे अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को भड़क उठा. लगातार बिजली कटौती से नाराज लोगों ने बिजली सबस्टेशन कार्यालय पहुंचकर जमकर राज्य सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी या नगर के स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. इस वजह से लोगों का गुस्सा और भड़क गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद भी यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो लोगों ने उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.