ETV Bharat / state

गरियाबंद: रात के अंधेरे में करते थे सरकारी राशन की हेरा-फेरी, दो गिरफ्तार - pds gariyaband news

PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चावल बेचते हुए ट्रक ड्राइवर और चावल खरीदने वाले को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

gariyaband pds ration fraud
PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:32 PM IST

गरियाबंद: PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. बताते हैं, सरकारी गोदाम से राशन से भरा ट्रक राशन दुकान में जाने के लिए तो निकला जरूर था, लेकिन पहुंचा नहीं. वहीं रास्ते में रात के 2 बजे कुछ लोगों ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रक में रखा चावल बेचा जा रहा है, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गरियाबंद SP को दी.

PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले गिरफ्तार

इसपर SP ने थाना प्रभारी को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया. इसके साथ ही पुलिस ने चावल बेचते हुए ट्रक ड्राइवर और चावल खरीदने वाले को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. मामले में ट्रक और राशन खरीदने वाली की क्रूजर वाहन दोनों जब्त कर ली गई है.

दुकान संचालकों ने भी की शिकायत

इस बात की सूचना जब राशन दुकान संचालकों को लगी तो वह भी थाने पहुंचे. दुकान संचालकों ने बताया कि, 'इसी तरह उन्हें भी चपत लगाई जाती है. ट्रक वाले राशन निर्धारण से कम दिया करते हैं. वहीं अनाज की कई बोरियों में कम राशन होता है. सरकारी गोदाम से आने की वजह से इस पर हम कुछ नहीं कह पाते.' जब्त की गई गाड़ी से अनाज के 8 खाली बोरे बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चावल के अलावा नमक और शक्कर भी जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

gariyaband pds ration fraud
वाहन के साथ राशन जब्त

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ट्रक में 400 क्विंटल चावल होना लिखित में पाया गया, लेकिन चेक करने पर ट्रक में 397 क्विंटल चावल पाया गया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को दूसरी जगह बेचने के आरोप में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गरियाबंद: PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. बताते हैं, सरकारी गोदाम से राशन से भरा ट्रक राशन दुकान में जाने के लिए तो निकला जरूर था, लेकिन पहुंचा नहीं. वहीं रास्ते में रात के 2 बजे कुछ लोगों ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रक में रखा चावल बेचा जा रहा है, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गरियाबंद SP को दी.

PDS के राशन की हेरा-फेरी करने वाले गिरफ्तार

इसपर SP ने थाना प्रभारी को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया. इसके साथ ही पुलिस ने चावल बेचते हुए ट्रक ड्राइवर और चावल खरीदने वाले को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. मामले में ट्रक और राशन खरीदने वाली की क्रूजर वाहन दोनों जब्त कर ली गई है.

दुकान संचालकों ने भी की शिकायत

इस बात की सूचना जब राशन दुकान संचालकों को लगी तो वह भी थाने पहुंचे. दुकान संचालकों ने बताया कि, 'इसी तरह उन्हें भी चपत लगाई जाती है. ट्रक वाले राशन निर्धारण से कम दिया करते हैं. वहीं अनाज की कई बोरियों में कम राशन होता है. सरकारी गोदाम से आने की वजह से इस पर हम कुछ नहीं कह पाते.' जब्त की गई गाड़ी से अनाज के 8 खाली बोरे बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चावल के अलावा नमक और शक्कर भी जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

gariyaband pds ration fraud
वाहन के साथ राशन जब्त

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ट्रक में 400 क्विंटल चावल होना लिखित में पाया गया, लेकिन चेक करने पर ट्रक में 397 क्विंटल चावल पाया गया. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को दूसरी जगह बेचने के आरोप में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.