ETV Bharat / state

गरियाबंद में करोड़ों की दो सिंचाई योजनाएं फेल - Anasar Ghat

देवभोग सिंचाई अनुविभाग में बहने वाली बरसाती तेल नदी में एनासर घाट पर 72 करोड़ और कोदोबेड़ा घाट में 19 करोड़ की लागत से जलप्लावन योजना तैयार किया गया. अब तक इस नहर से किसानों को लाभ नहीं मिला है. जिसके कारण किसानों में नाराजगी है.

gariaband
सिंचाई योजनाए फेल
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:00 PM IST

गरियाबंद: देवभोग सिंचाई अनुविभाग में बहने वाली बरसाती तेल नदी में एनासर घाट पर 72 करोड़ और कोदोबेड़ा घाट में 19 करोड़ की लागत से जलप्लावन योजना तैयार किया गया. यह दोनों योजना प्रदेश भर में लागू इकलौती जलप्लावन योजना है. लेकिन दोनों योजना फैल हो चुकी है. आलम यह है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी किसानों को वह लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिन उद्देश्यों को लेकर इन सिंचाई योजनाओं को शुरू किया गया था. अब किसानों में आक्रोश व्याप्त है और अपने को बेबस बतला रहे हैं.

गरियाबंद में सिंचाई योजनाएं फेल

आंध्र प्रदेश और यूपी के जलप्लावन योजना मॉडल पर देवभोग सिंचाई अनुविभाग में बने नहरों में जल कुम्भी और अरबी के पौधे उगे हुए है. इन नहरों के जरिए सालों से सिंचाई के लिए पानी ही नहीं गया है. नदी के बहते पानी के अलावा भीतरी जल स्रोत से जिस कूएं में पानी सिंचाई के लिए भरने का दावा किया गया. आज वह कुंआ रेत से पटा पड़ा है.

आलम यह है कि योजना के करीब मौजूद किसानों को भी अपने डीजल पंप के सहारे खेतों की प्यास बुझाना पड़ रहा है. शो पीस बन चुके नहर किनारे मौजूद किसानों की जब आस टूट गई तो कई किसान नहर किनारे ही अपने सोलर पम्प से सिंचाई करने लगे.

नगरीय निकायों में 50 % महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

इन दोनों योजनाओं से देवभोग और मैनपुर ब्लॉक के 34 गांव में 15 हजार एकड़ से भी ज्यादा खेतों को खरिफ सीजन में वर्षा के समय सिंचाई सुविधा दिलाने का दावा किया गया था. लेकिन सारे दावे कागजी साबित हुए. दरअसल जिन प्रदेशो में यह योजना सफल है. वहां बारहो मास तेज बहाव वाले बड़ी नदियों में इसे लागू किया गया है. छतीसगढ़ में इस योजना को बारिश पर निर्भर कम, बहाव वाले नदी में लागू कर सरकार के पैसे को पानी की तरह बहा कर किसानों को तो नहीं किंतु ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया.

गरियाबंद: देवभोग सिंचाई अनुविभाग में बहने वाली बरसाती तेल नदी में एनासर घाट पर 72 करोड़ और कोदोबेड़ा घाट में 19 करोड़ की लागत से जलप्लावन योजना तैयार किया गया. यह दोनों योजना प्रदेश भर में लागू इकलौती जलप्लावन योजना है. लेकिन दोनों योजना फैल हो चुकी है. आलम यह है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी किसानों को वह लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिन उद्देश्यों को लेकर इन सिंचाई योजनाओं को शुरू किया गया था. अब किसानों में आक्रोश व्याप्त है और अपने को बेबस बतला रहे हैं.

गरियाबंद में सिंचाई योजनाएं फेल

आंध्र प्रदेश और यूपी के जलप्लावन योजना मॉडल पर देवभोग सिंचाई अनुविभाग में बने नहरों में जल कुम्भी और अरबी के पौधे उगे हुए है. इन नहरों के जरिए सालों से सिंचाई के लिए पानी ही नहीं गया है. नदी के बहते पानी के अलावा भीतरी जल स्रोत से जिस कूएं में पानी सिंचाई के लिए भरने का दावा किया गया. आज वह कुंआ रेत से पटा पड़ा है.

आलम यह है कि योजना के करीब मौजूद किसानों को भी अपने डीजल पंप के सहारे खेतों की प्यास बुझाना पड़ रहा है. शो पीस बन चुके नहर किनारे मौजूद किसानों की जब आस टूट गई तो कई किसान नहर किनारे ही अपने सोलर पम्प से सिंचाई करने लगे.

नगरीय निकायों में 50 % महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

इन दोनों योजनाओं से देवभोग और मैनपुर ब्लॉक के 34 गांव में 15 हजार एकड़ से भी ज्यादा खेतों को खरिफ सीजन में वर्षा के समय सिंचाई सुविधा दिलाने का दावा किया गया था. लेकिन सारे दावे कागजी साबित हुए. दरअसल जिन प्रदेशो में यह योजना सफल है. वहां बारहो मास तेज बहाव वाले बड़ी नदियों में इसे लागू किया गया है. छतीसगढ़ में इस योजना को बारिश पर निर्भर कम, बहाव वाले नदी में लागू कर सरकार के पैसे को पानी की तरह बहा कर किसानों को तो नहीं किंतु ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया.

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.