गरियाबंद: जिले के देवभोग में प्रशासन ने एक नयी पहल की शुरुआत की है, जिसमें पुलिस विभाग की अगुवाई में तमाम विभागों ने मिलकर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका आज शनिवार को समापन हुआ.
भारी बारिश के बाद भी प्रशासन को इस पहल का सकारात्मक रिजल्ट भी देखने को मिला. बारिश के कारण दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ ओडिशा से आई हुई दो टीम भी थी. विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पढ़ें - 'बेरोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी चाहते हैं, इसलिए नहीं मिल रहा रोजगार'
खास बनाता है राष्ट्रगान
इस आयोजन की खास बात यह रही कि तीनों दिन प्रतियोगिताओं के आयोजन के पहले राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने आयोजन में लोगों के रिस्पांस को देखते हुए हर साल आयोजित करने का भरोसा दिलाया.