ETV Bharat / state

गरियाबंद: राशन सामग्री चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 50 बोरी चावल और 100 बोरी चना जब्त

गरियाबंद की फिंगेश्वर पुलिस ने रविवार रात को पुरैना मोड़ के पास गश्त के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए ट्रक में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से गरीबों में वितरण होने वाले 50 बोरी चावल और 100 बोरी चना लोड था.

Three accused in ration theft case arrested in Gariaband
राशन सामग्री चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:46 AM IST

गरियाबंद : जिले में सरकारी राशन के हेराफेरी का मामला सामने आया है. फिंगेश्वर पुलिस ने 1 अगस्त की रात पुरैना मोड़ के पास गश्त के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था. ट्रक में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से गरीबों में वितरण होने वाला चावल और चना लोड था.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक छुरा क्षेत्र से नवापारा की ओर जा रहा था, जिसे बीच रास्ते मे रोककर जब्त कर लिया गया. पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर मनीष टंडन ने बताया कि सरकारी सप्लाई करने वाले होरा ट्रांसपोर्ट का ट्रक मड़ेली-लोहझर के बीच था, इससे वह अपने ट्रक में सामान लोड कर राजिम मंडी के पास पूजा ट्रेडर्स ले जा रहा था. इस ट्रक को जब्त कर लिया गया.

फिलहाल मामले की जानकारी जिला खाद्य विभाग को दे दी गई है. विभाग की टीम ने तत्काल राजिम धान मंडी के पास सौरभ जैन के गोदाम में छापा मारा. जहां 31 कट्टा चावल मिला, लेकिन खाद्य विभाग ने चावल के सरकारी होने से इनकार किया है.

राशन सामग्री की चोरी

पुलिस ने मनीष टंडन और मुंशी वेदव्यास साहू को सामग्री के संबंध में पूछताछ की. जिस पर वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली राशन सामग्री होने की शक होने पर वाहन को सामग्री सहित फिंगेश्वर थाने ले जाया गया. इस मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रक में ले जाया जा रहा चावल और चना गरीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मनीष टंडन (उम्र 22) रायपुर जिले के गोबरा नवापारा का रहने वाला है.

वेदव्यास साहू (उम्र 31) धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के साकिन ढेकला गांव का रहने वाला है.

सौरभ जैन (उम्र 40) रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के वार्ड नं. 05 का रहने वाला है.

आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त

वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 कट्टा चावल जब्त किया है, जिसकी कीमत 81 हजार 900 है. इसी तरह 100 कट्टा चना जब्त किया है, जिसकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पुरानी ट्रक भी जब्त की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें: कवर्धा: पान दुकान में चोरी के बाद आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और संजय ध्रुव के मार्गदर्शन पर निरीक्षक वेदवती दरियो ने की है. वहीं इस कार्रवाई में हेमकुमार ठाकुर, जोहन राम ध्रुव, आर खम्मन साहू, नंदकुमार ध्रुवे, सुशील बरिहा और सैनिक हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा.

गरियाबंद : जिले में सरकारी राशन के हेराफेरी का मामला सामने आया है. फिंगेश्वर पुलिस ने 1 अगस्त की रात पुरैना मोड़ के पास गश्त के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था. ट्रक में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से गरीबों में वितरण होने वाला चावल और चना लोड था.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक छुरा क्षेत्र से नवापारा की ओर जा रहा था, जिसे बीच रास्ते मे रोककर जब्त कर लिया गया. पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर मनीष टंडन ने बताया कि सरकारी सप्लाई करने वाले होरा ट्रांसपोर्ट का ट्रक मड़ेली-लोहझर के बीच था, इससे वह अपने ट्रक में सामान लोड कर राजिम मंडी के पास पूजा ट्रेडर्स ले जा रहा था. इस ट्रक को जब्त कर लिया गया.

फिलहाल मामले की जानकारी जिला खाद्य विभाग को दे दी गई है. विभाग की टीम ने तत्काल राजिम धान मंडी के पास सौरभ जैन के गोदाम में छापा मारा. जहां 31 कट्टा चावल मिला, लेकिन खाद्य विभाग ने चावल के सरकारी होने से इनकार किया है.

राशन सामग्री की चोरी

पुलिस ने मनीष टंडन और मुंशी वेदव्यास साहू को सामग्री के संबंध में पूछताछ की. जिस पर वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली राशन सामग्री होने की शक होने पर वाहन को सामग्री सहित फिंगेश्वर थाने ले जाया गया. इस मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रक में ले जाया जा रहा चावल और चना गरीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मनीष टंडन (उम्र 22) रायपुर जिले के गोबरा नवापारा का रहने वाला है.

वेदव्यास साहू (उम्र 31) धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के साकिन ढेकला गांव का रहने वाला है.

सौरभ जैन (उम्र 40) रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के वार्ड नं. 05 का रहने वाला है.

आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त

वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 कट्टा चावल जब्त किया है, जिसकी कीमत 81 हजार 900 है. इसी तरह 100 कट्टा चना जब्त किया है, जिसकी कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पुरानी ट्रक भी जब्त की है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें: कवर्धा: पान दुकान में चोरी के बाद आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और संजय ध्रुव के मार्गदर्शन पर निरीक्षक वेदवती दरियो ने की है. वहीं इस कार्रवाई में हेमकुमार ठाकुर, जोहन राम ध्रुव, आर खम्मन साहू, नंदकुमार ध्रुवे, सुशील बरिहा और सैनिक हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.