गरियाबंद: जिले के ग्राम पंचायत मदनपुर में राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर के निर्देशानुसार ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता, पोषण समिति और किशोरी स्वास्थ्य पर आधारित प्रशिक्षण और स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन हुआ.
इस आयोजन में मौसमी बीमारी, उल्टी दस्त, बुखार, निमोनिया, बीमार नवजात बच्चों की देखभाल, सांस की तकलीफ, मलेरिया और वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई. सभी को मास्क का उपयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर बातचीत करने के बारे में बताया गया. गांव के लोगों ने सभी नियमों का पालन करने की बात कही है.
निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन बांटा गया
प्रशिक्षण के दौरान किशोरी अवस्था में होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक परिवर्तन के बारे में चर्चा की गई. माहवारी चक्र, स्वच्छता और सेनीटरी नेपकीन के उपयोग के बारे में किशोरी बालिकाओं और उनकी माताओं को जानकारी दी गई.
खेल का भी आयोजन
इस दौरान शारीरिक विकास और सामाजिक सहभागिता खेल के रूप में कुर्सी दौड़, रस्सी खींच, मटका फोड़ का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरूस्कार भी दिए गए.
गांव के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मदनपुर ने भी सहयोग किया. मदनपुर के सरपंच मोतीलाल दीवान, उपसरपंच वेदराम यादव, गांव के सभी पंच, सचिव, मितानिन, कार्यक्रम के जिला समन्वयक बसंत जैन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सहित गांव की किशोरी बालिकाएं और महिलाएं मौजूद थीं.