गरियाबंद: करीब दो महीने बाद 20 हाथियों का दल वापस गरियाबंद लौट आया है. रविवार रात हाथियों के दल ने धमतरी जिले की सीमा पर पैरी नदी और नेशनल हाईवे पार कर गरियाबंद जिले में प्रवेश किया. फिलहाल बारूका गांव के आसपास के जंगल में हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
20 हाथियों का दल वापस गरियाबंद पहुंचा
2 महीने पहले गरियाबंद जिले में काफी उत्पात मचाने और एक व्यक्ति को कुचलकर मारने के बाद हाथियों का दल धमतरी जिले में चला गया था. उस दौरान इस दल में 21 हाथी थे, जिनमें से एक हाथी की मौत दलदल में फंसकर हो गई. अब वापस 20 हाथियों का दल गरियाबंद पहुंचने पर ग्रामीणों में दहशत है.
पढ़ें: नारायणपुर: CAF कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद
हाथियों पर वन विभाग की नजर
हाथियों के दल की वापसी से वन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की टीम ने लोगों को हाथियों से दूर रखने की कोशिशें शुरू कर दी है. जानकारों का अनुमान है कि हाथी जिस रास्ते आए थे, अब वे उसी रास्ते वापस बागबाहरा और ओडिशा वापस लौटने के प्रयास में हैं. हाथियों का दल रात को भ्रमण करता है. हाथी दिन में एक जगह पर रूक कर आराम कर रहे हैं. दल की मुखिया चंदा नामक मादा हाथी के गले में लगे रेडियो कॉलर से वन विभाग हाथी की लोकेशन पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों का कहना है कि हाथी जबतक गांव के पास नहीं आते तबतक उन्हें खुले में घूमने दिया जाएगा. गांव के पास आने पर हाथियों को रोका जाएगा.