ETV Bharat / state

Rajim Maghi Punni fair concludes: राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन, महानदी की आरती में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में माघी पुन्नी मेले का समापन हो गया है. यह मेला 16 फरवरी से शुरू हुआ था.

Rajim Maghi Punni fair concludes in Gariaband
राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 12:05 AM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में माघी पुन्नी मेले का गरिमामय तरीके से समापन हो गया. यह मेला 16 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किया गया था. इस मेले के समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की. समारोह में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दरदास जी महाराज भी शामिल हुए. इस मौके पर अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन और महानदी की आरती की और प्रदेश के खुशहाली की प्रार्थना की.

राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन

इस अवसर सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजिम एक शहर नहीं बल्कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति का परिचायक है. मेले स्थल को स्थायित्व प्रदान करने के लिए 54 एकड़ जमीन सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए आरक्षित किया गया है. जिसका तेजी से विकास किया जा रहा है. राजिम माघी पुन्नी मेला में इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विधायक अमितेष शुक्ल ने 15 दिन तक शराब पर प्रतिबंध लगाने कि बात कही थी जिसे हमने तुरंत स्वीकृति दे दी और 15 दिन राजिम सहित आस-पास के क्षेत्रों की शराब दुकानें भी बंद रही. भगवान राम ने सबसे ज्यादा समय वनवासकाल में छत्तीसगढ़ में बिताया. राजिम से लेकर शिवरीनारायण तक कमल क्षेत्र कहलाता है. उन्होंने रामवनगमन पथ पर कहा कि 9 जगहों को विकसित किया जा रहा है. इसमें राजिम महत्वपूर्ण पड़ाव है.

महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने राजिम में महानदी की महाआरती की. इस आरती में कई मंत्री और वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पंडित राम शर्मा ने मंत्रोचार किया आरती संचालक संतोष शर्मा कुम्भज ने आरती गीत प्रस्तुत किया

मुख्यमंत्री ने किया लक्ष्मण झूला का लोकार्पण

राजीव लोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम तक नवनिर्मित लक्ष्मण झूला का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने किया. इससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में माघी पुन्नी मेले का गरिमामय तरीके से समापन हो गया. यह मेला 16 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किया गया था. इस मेले के समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की. समारोह में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दरदास जी महाराज भी शामिल हुए. इस मौके पर अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन और महानदी की आरती की और प्रदेश के खुशहाली की प्रार्थना की.

राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन

इस अवसर सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि राजिम एक शहर नहीं बल्कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति का परिचायक है. मेले स्थल को स्थायित्व प्रदान करने के लिए 54 एकड़ जमीन सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए आरक्षित किया गया है. जिसका तेजी से विकास किया जा रहा है. राजिम माघी पुन्नी मेला में इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विधायक अमितेष शुक्ल ने 15 दिन तक शराब पर प्रतिबंध लगाने कि बात कही थी जिसे हमने तुरंत स्वीकृति दे दी और 15 दिन राजिम सहित आस-पास के क्षेत्रों की शराब दुकानें भी बंद रही. भगवान राम ने सबसे ज्यादा समय वनवासकाल में छत्तीसगढ़ में बिताया. राजिम से लेकर शिवरीनारायण तक कमल क्षेत्र कहलाता है. उन्होंने रामवनगमन पथ पर कहा कि 9 जगहों को विकसित किया जा रहा है. इसमें राजिम महत्वपूर्ण पड़ाव है.

महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने राजिम में महानदी की महाआरती की. इस आरती में कई मंत्री और वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पंडित राम शर्मा ने मंत्रोचार किया आरती संचालक संतोष शर्मा कुम्भज ने आरती गीत प्रस्तुत किया

मुख्यमंत्री ने किया लक्ष्मण झूला का लोकार्पण

राजीव लोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम तक नवनिर्मित लक्ष्मण झूला का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने किया. इससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.