गरियाबंद: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की तकनीकी IT सेल की प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में शिक्षकों की मांगों के निराकरण के लिए ऑनलाइन रणनीति पर चर्चा की गई. सभी IT सेल पदाधिकारियों ने मांगों व संघ के प्रयास पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति पर सुझाव दिए.
पढ़ें: कोरबा: जिला पंचायत की पहली सामान्य सभा बैठक, सांसद और विधायक भी रहे मौजूद
ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता होगी शुरू
सुझाव में बताया गया कि सत्र 2020-21 की ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता तत्काल शुरू की जाएगी. IT सेल की प्रदेश बैठक में इस बात की चर्चा की गई की सभी स्तर पर सक्रियता के साथ काम किया जाएगा. इसके तहत, वेब, न्यूज, ट्वीटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व अन्य माध्यम का जरूर उपयोग करेंगे. इसके साथ ही सोशल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट समाचार पर ध्यान देकर प्रचार किया जाएगा.
कई कार्यक्रमों की घोषणा
इसके अलावा क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, लंबित डीए के विषय में तकनीकी, सोशल मीडिया व ज्ञापन आदि का कार्यक्रम घोषित किया गया. जिसमें प्रदेश स्तर पर 23-24 जुलाई, संभाग 30-31 जुलाई, जिला स्तर पर 07-08 व 10 अगस्त एवं ब्लॉक स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा. आज के इस ऑनलाइन बैठक में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, IT सेल प्रभारी पूरन लाल साहू, अतुल शर्मा, दीपक सिंह, जयप्रकाश चंद्रवंशी, मधुसूदन साहू, प्रदीप वर्मा, प्रशांत चतुर्वेदी, राजकिरण चंद्रवंशी, गिरीश शर्मा और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के IT सेल प्रभारी शामिल हुए.