गरियाबंदः देवभोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोनही बताकर प्रताड़ना का मामला सामने आया है. ग्राम पुलीमुड़ा में दो लोगों पर एक महिला को टोनही कहकर प्रताड़ित करने का आरोप है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बुडूराम अपने जवान बेटे की मौत का कारण गांव की एक महिला को मानता था और उसे टोनही होने के नाम पर प्रताड़ित कर रहा था. मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक मीटिंग भी रखी थी, जहां आरोपी ने कथित तौर पर महिला को 15 दिन के भीतर टोनही साबित करने का दावा किया था. लेकिन आरोपी ऐसा साबित करने में नाकाम रहा. इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ 24 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बुडूराम और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.