गरियाबंद: रात के अंधेरे में छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर धान की तस्करी धड़ल्ले से जारी थी. लेकिन पुलिस की सतर्कता से धान की तस्करी के खेल का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने 3 ट्रैक्टर धान को जब्त किया है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी तस्कर धान तस्करी के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. इस बीच बीती शुक्रवार की रात अमलीपदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, देर रात कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर के माध्यम से उड़ीसा से छत्तीसगढ़ तीन ट्रैक्टर धान को तस्कर ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
बताया जा रहा है कि, अमलीपदर के ही किसी किराना व्यापारी के होने की बात सामने आ रही है मगर पुष्टि नहीं हुई है. धान को बीरीघाट के रास्ते उड़ीसा सीमा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था.