गरियाबंद: जिले से लगे ओडिशा सीमा से लगातार पेड़ कटाई, लकड़ी चोरी और भू माफियों के दखल की खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में वन विभाग ने पेड़ काट कर भूमि अधिग्रहण करने के मामले में ओडिशा के रहने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जिले के उदंती अभ्यारण्य में लगातार पेड़ों की अवैध कटाई और भू माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत सामने आते रहती है. उंदती के सीतानदी के इलाके में ओडिशा के लोगों ने पेड़ काट कर कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया था. वहां झोपड़ियां बना कर रहना भी शुरू कर दिया था. शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ काटने और सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया है.
5 एकड़ की भूमि में कर रहे खेती
इन आरोपियों ने मौके पर घर ही नहीं बनाए बल्कि खेती करनी भी शुरू कर दी. सभी ने यहां पर 5 एकड़ की भूमि को समतल कर वहां खेती करनी शुरू कर दी थी. इसके बावजूद विभाग की नींद नहीं खुली थी.
जंगली जानवर फंसाने के फंदे बरामद
आरोपियों से 6 बसुला, 14 कुल्हाड़ी, 1 फरसी, 5 फावड़ा, 2 आरी, 3 धनुष, 6 तीर, मोर फंसाना का एक फंदा, खरगोश के लिए 2 फंसे, जंगली सुअर का एक फंदा, 4 हसिया, 1 सब्बल और 5 मोटरसाइकल बरामद हुआ है.