गरियाबंद: प्रदेश में 8वीं और 9वीं के छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से निखार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कन्याशाला में जिले के 108 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान
इस ट्रेनिंग में एक समाज सेवी संस्था भी पूरा सहयोग दे रही है. ट्रेनिंग के बाद बच्चों को 69 दिन का अतिरिक्त गुणवत्ता युक्त शिक्षा कार्यक्रम चलाकर उन्हें विशेष शिक्षा दी जाएगी. वर्तमान में गर्मियों की छुट्टी होने के चलते शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वैसे इस कार्यक्रम में कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास
शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वर्तमान में शिक्षकों को बताया जा रहा है कि किस तरह कमजोर बच्चों को भी साथ लेकर चलना है. साथ ही उन्हें भी प्रोत्साहित कर बाकी बच्चों के समान पहुंचाना है. सभी बच्चों का मानसिक और शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने के संदर्भ में ये ट्रेनिंग दी जा रही है.
प्रशासन को काफी उम्मीद
गौरतलब है कि कुछ साल पहले किसी भी बच्चे को 8वीं कक्षा तक फेल नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद बच्चों में शिक्षा के प्रति चिंता दूर हो गई थी, जिसके बाद बच्चों के जानकारी और शैक्षणिक स्तर मे कमी देखने को मिल रही थी. इस निखार कार्यक्रम से प्रशासन को काफी उम्मीदें हैं कि आने वाला समय में बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा.