ETV Bharat / state

गरियाबंद: नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, पुलिस ने समय रहते 4 किलो का बम किया डिफ्यूज - पुलिस की बम स्क्वायड की टीम

गरियाबंद में काफी लंबे वक्त बाद नक्सल घटना हुई है. हालांकि पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगा दी. उसके बाद वहां बम फिट कर दिया. पुलिस जवानों ने समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया.

naxalites-fire-jcb-in-gariaband
नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:45 PM IST

गरियाबंद: नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सिंचाई विभाग की एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने पास ही बैनर पोस्टर भी लगाया है. जिसमें केंद्र सरकार के लागू कृषि कानूनों का विरोध करने की बात लिखी हुई है. बता दें नक्सली बैनर पोस्टर के जरिए बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

4 किलो का बम डिफ्यूज

पुलिस को नक्सल घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. काफी सतर्कता के साथ सर्चिंग करते हुए पुलिस बल को बैनर और पोस्टर नजर आए. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई. दरअसल बैनर पोस्टर के जरिए नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. बैनर के नीचे नक्सलियों ने 4 किलो का बम लगाया था. हांलाकि पुलिस ने खतरे का अंदाजा लगा लिया. जिसके बाद पुलिस ने इसे बम को डिफ्यूज कर दिया.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों की उंगली काटने की धमकी का दिखा असर

गरियाबंद में दस्तक से डर का माहौल

बता दें काफी लंबे समय बाद नक्सलियों ने जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. ओडिशा सीमा पर स्थित छुरा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने इस घटना को चेक डैम निर्माण स्थल पर अंजाम दिया. जहां सिंचाई विभाग चेक डैम का निर्माण करवा रहा था. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ओडिशा सीमा पर अज्ञात तत्वों ने जेसीबी मशीन के कुछ हिस्सों में आग लगाई थी. पास ही नक्सली बैनर पोस्टर भी मिले हैं. लगाए गए विस्फोटक को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.

पढ़ें: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, बीती रात नक्सलियों ने किया था अगवा

  • बता दें गरियाबंद में 24 अप्रैल 2019 को एक बड़ी नक्सल घटना हुई थी. नेशनल हाईवे पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. नक्सलियों ने ब्लास्ट किया जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई थी. घटना तोरेंगा और कोदोमाली के पास की थी.
  • 5 जून 2020 को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. मृतक कुछ सालों पहले तक वन विभाग में चौकीदार था. मामला मैनपुर क्षेत्र के गोबरा गांव का था.

गरियाबंद: नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सिंचाई विभाग की एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने पास ही बैनर पोस्टर भी लगाया है. जिसमें केंद्र सरकार के लागू कृषि कानूनों का विरोध करने की बात लिखी हुई है. बता दें नक्सली बैनर पोस्टर के जरिए बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

4 किलो का बम डिफ्यूज

पुलिस को नक्सल घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. काफी सतर्कता के साथ सर्चिंग करते हुए पुलिस बल को बैनर और पोस्टर नजर आए. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई. दरअसल बैनर पोस्टर के जरिए नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. बैनर के नीचे नक्सलियों ने 4 किलो का बम लगाया था. हांलाकि पुलिस ने खतरे का अंदाजा लगा लिया. जिसके बाद पुलिस ने इसे बम को डिफ्यूज कर दिया.

पढ़ें: गरियाबंद: नक्सलियों की उंगली काटने की धमकी का दिखा असर

गरियाबंद में दस्तक से डर का माहौल

बता दें काफी लंबे समय बाद नक्सलियों ने जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. ओडिशा सीमा पर स्थित छुरा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने इस घटना को चेक डैम निर्माण स्थल पर अंजाम दिया. जहां सिंचाई विभाग चेक डैम का निर्माण करवा रहा था. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ओडिशा सीमा पर अज्ञात तत्वों ने जेसीबी मशीन के कुछ हिस्सों में आग लगाई थी. पास ही नक्सली बैनर पोस्टर भी मिले हैं. लगाए गए विस्फोटक को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.

पढ़ें: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, बीती रात नक्सलियों ने किया था अगवा

  • बता दें गरियाबंद में 24 अप्रैल 2019 को एक बड़ी नक्सल घटना हुई थी. नेशनल हाईवे पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. नक्सलियों ने ब्लास्ट किया जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई थी. घटना तोरेंगा और कोदोमाली के पास की थी.
  • 5 जून 2020 को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. मृतक कुछ सालों पहले तक वन विभाग में चौकीदार था. मामला मैनपुर क्षेत्र के गोबरा गांव का था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.