गरियाबंद: विकासकार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को चेताया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा. मंत्री ने कहा कि अब केवल ठेकेदार पर ही नहीं बल्कि अफसरों पर भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही मंत्री ने ओडिशा से पहुंचने वाले धान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए. वहीं आने वाले बजट के लिए अभी से तैयारी करते हुए जरुरी कार्यों की सूची देने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने साफ कहा कि पुल पुलिया नहीं होने के कारण कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. जरुरत के हिसाब से पुल-पुलिया का निर्माण बरसात के पहले किया जाए.
समीक्षा के दौरान मंत्री ने पीएचई विभाग से जल जीवन स्कीम के बारे में पूछा. साथ ही निर्देश दिए कि हर गांव के सरपंच सचिव से वहां की जरुरत की सूची मंगाएं, पानी टंकी पाइपलाइन जो जरूरत हो सब कुछ कराएं. मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की डिमांड पूरी होनी चाहिए. हर घर तक पानी पहुंचना चाहिए. पीएचई के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल 160 बोर खनन की अनुमति मिली है. जिसमें से 90 बोर जरुरत के जगहों पर कर दिया गया है. वहीं फिंगेश्वर और चुरा क्षेत्र के 64 गांवों में पानी की दिक्कत है. अधिकारी ने बताया कि जल जीवन स्कीम का टेंडर रद्द हो गया है. जो एक बार फिर से जारी निकाला जाएगा. मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके विभागों में अगले 1 महीने में पूर्ण होने वाले कार्यों की सूची तैयार कर उन कामों को समय सीमा के भीतर पूरा करें.
पढ़ें: पीएम मोदी कोरोना को लेकर कल करेंगे समीक्षा बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल
मेला परिसर में आरक्षित जमीन को लेकर की समीक्षा
राजिम मेला के लिए पिछले साल जमीन आरक्षित करने के निर्देश के संबंध में मंत्री ने अधिकारियों से सवाल पूछा. जिसपर एसडीएम जीडी वाहिले ने बताया कि 54 एकड़ भूमि को आरक्षित कर लिया गया है. नक्शा और खसरा दुरुस्त कर लिया गया है. सरकारी रिकॉर्ड तैयार है. इसी में से 1 एकड़ भूमि पर कौशल्या माता का मंदिर बनना है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्देश दिया कि शेष भूमि पर विकास कैसा होगा, मेले के लायक इस क्षेत्र को तैयार कैसे करना है, इसका विस्तृत कार्य योजना तैयार करें.
विधायक ने की शराबबंदी की मांग
मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मेला परिसर में साधु-संतों के ठहरने की व्यवस्था कहां होगी, पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था कहां होगी सब कुछ प्री प्लान होना चाहिए. इस बार मेले के पहले इसकी पूरी योजना तैयार हो जानी चाहिए. विधायक अमितेश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि मेले के 15 दिनों के भीतर राजिम में शराब बंदी लागू होनी चाहिए. पिछले बार इसमें कुछ समस्या आई थी. अब ऐसा न हो यह सुनिश्चित किया जाए.
पैरा दान करने की अपील
बैठक के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से और खासकर बड़े किसानों को पैरा दान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोग पैरा दान करेंगे तभी पशु गौठान में रुकेंगे और उनके खेतों की सुरक्षा हो सकेगी.