ETV Bharat / state

दीपक से बनाया भारत का नक्शा, रोशनी से जगमगाया देश - गरियाबंद न्यूज

पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में दीप जलाया गया. लोगों ने पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश एकसाथ खड़ा है.

map of india
दीपक से बनाया गया भारत का माप
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:43 AM IST

गरियाबंद: मोदी के आह्वान पर रविवार 5 अप्रैल को गरियाबंद जिले में दीप प्रज्जवलित किया गया. यहां दीपक से देश का नक्शा बनाकर कई लोगों ने जवानों को सैल्यूट किया.

Lighting the lamps
गरियाबंद का दीप प्रज्वलन
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में उपजी निराशा को दूर भगाने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को सहयोग करने की अपील की थी, उन्होंने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैशलाइट या दीप प्रज्जवलित करने को कहा था. इस दौरान घर की बत्तियां बुझाकर रखने को कहा गया था.
People lighting the lamp at the behest of Modi
मोदी के आव्हान पर दीप जलाते लोग

रोशनी से जगमगाया गरियाबंद

इस मुहिम का असर समूचे अंचल समेत गरियाबंद में भी दिखा. शहर तो शहर गांव में भी इसका असर दिखा. पूरा क्षेत्र इस तरह से जगमगा उठा मानों दीवाली हो. वहीं कई जगह लोग दीपक जलाने के साथ-साथ मोबाइल के फ्लैश लाइट भी जलाते दिखे. कुछ लोग शंख बजा रहे थे तो कुछ ने पटाखे भी फोड़े.

Lighting the lamps
गरियाबंद का दीप प्रज्वलन
छत पर दीपक से बनाया भारत का नक्शा

मंगल बाजार निवासी दीप सिन्हा के घरवालों ने डॉक्टर, प्रशासनिक और पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, सफाईकर्मियों और हर कोरोना फाइटर्स का आभार जताते हुए एक रंगोली बनाकर उसे दीप से रोशन किया, जिसमें आई सैल्यूट स्टे एट होम लिखा था. इसके अलावा वार्ड नंबर 13 के जीवेश सिन्हा ने अपने घर की छत पर दीप श्रृंखला से पूरे भारत का नक्शा बनाया था.

Lamp burn gariyaband
दीप जलाता जवान

सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए शेयर की तस्वीर

बता दें कि सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वहीं कई लोगों ने ज्यादा उत्साहित होकर 9 से 9:15 तक खूब आतिशबाजी भी कर डाली.

Gariaband shining with lamp
दीपक से जगमगाता गरियाबंद

गरियाबंद: मोदी के आह्वान पर रविवार 5 अप्रैल को गरियाबंद जिले में दीप प्रज्जवलित किया गया. यहां दीपक से देश का नक्शा बनाकर कई लोगों ने जवानों को सैल्यूट किया.

Lighting the lamps
गरियाबंद का दीप प्रज्वलन
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में उपजी निराशा को दूर भगाने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को सहयोग करने की अपील की थी, उन्होंने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैशलाइट या दीप प्रज्जवलित करने को कहा था. इस दौरान घर की बत्तियां बुझाकर रखने को कहा गया था.
People lighting the lamp at the behest of Modi
मोदी के आव्हान पर दीप जलाते लोग

रोशनी से जगमगाया गरियाबंद

इस मुहिम का असर समूचे अंचल समेत गरियाबंद में भी दिखा. शहर तो शहर गांव में भी इसका असर दिखा. पूरा क्षेत्र इस तरह से जगमगा उठा मानों दीवाली हो. वहीं कई जगह लोग दीपक जलाने के साथ-साथ मोबाइल के फ्लैश लाइट भी जलाते दिखे. कुछ लोग शंख बजा रहे थे तो कुछ ने पटाखे भी फोड़े.

Lighting the lamps
गरियाबंद का दीप प्रज्वलन
छत पर दीपक से बनाया भारत का नक्शा

मंगल बाजार निवासी दीप सिन्हा के घरवालों ने डॉक्टर, प्रशासनिक और पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, सफाईकर्मियों और हर कोरोना फाइटर्स का आभार जताते हुए एक रंगोली बनाकर उसे दीप से रोशन किया, जिसमें आई सैल्यूट स्टे एट होम लिखा था. इसके अलावा वार्ड नंबर 13 के जीवेश सिन्हा ने अपने घर की छत पर दीप श्रृंखला से पूरे भारत का नक्शा बनाया था.

Lamp burn gariyaband
दीप जलाता जवान

सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए शेयर की तस्वीर

बता दें कि सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वहीं कई लोगों ने ज्यादा उत्साहित होकर 9 से 9:15 तक खूब आतिशबाजी भी कर डाली.

Gariaband shining with lamp
दीपक से जगमगाता गरियाबंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.