ETV Bharat / state

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे रिपेयरिंग में गड़बड़ी !, कांग्रेस-बीजेपी दोनों कर रहे विरोध

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 8:26 PM IST

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे की मरम्मत (national highway repairing) के दौरान भारी अनियमितता सामने आ रही है. जिसमें सड़क निर्माण में ठंडे डामर का प्रयोग किया जा रहा है. सड़कों पर 80 सेमी से भी कम की परत बिछाई जा रही है. जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं.

Qualityless National Highway Repairing
गुणवत्ताहीन नेशनल हाइवे रिपेयरिंग

गरियाबंद: नेशनल हाई-वे 130 के रिपेयरिंग (national highway repairing) का काम किया जा रहा है, लेकिन NH-130 की गुणवत्ताविहीन रिपेयरिंग का मामला सामने आया है. जहां कंपनी सड़क की मरम्मत में ठंडा डामर का प्रयोग कर रही है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्गों के रिपेयरिंग के दौरान विभाग के अफसरों को मौजूद होना अनिवार्य होता है, लेकिन हैरानी की बात है कि ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति देखी जा रही है. इस पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं.

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे की चल रही गुणवत्ताहीन रिपेयरिंग

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज

गरियाबंद में 190 किलोमीटर के नेशनल हाई-वे 130 में रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जहां धवलपुर से लेकर मदांगमुडा के बीच 69 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत की जा रही है. जिसके लिए निर्माण स्थल से 100 किमी से भी ज्यादा दूरी तय कर डामर मिक्स मटेरियल मंगवाया जा रहा है. जिन्हें 80 से 100 डिग्री तापमान में सड़क पर बिछाया जाना चाहिए था, लेकिन ट्रिपरों में ये डामर दो दिनों से नेशनल हाई-वे के किनारे ही पड़े रहे. जिसके बाद इन्हीं ठंडे डामर का उपयोग सड़क पर किया गया. इस बीच काफी बारिश भी हुई. वाहन चालक ने इस पूरे मामले में गड़बड़ी और लापरवाही की पुष्टि की है, जिसपर सुपरवाइजर पर्दा डालने की कोशिश करता दिखा. इसपर विभाग के अफसर अपना पल्ला झाड़ते दिखे, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस और भाजपा कर रही विरोध

नेशनल हाई-वे की मरम्मत में चल रही भारी अनियमितताओं का भाजपा और कांग्रेस दोनों ने विरोध किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक ध्रुव और भाजयुमो जिलाध्यक्ष माखन कश्यप ने निर्माण कार्य को निम्न स्तर का बताया है. कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है. वहीं भाजयुमो नेता ने केंद्रीय मत्री सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari) को पत्र लिखकर असलियत का पर्दाफाश करने का दावा किया है.

गरियाबंद: नेशनल हाई-वे 130 के रिपेयरिंग (national highway repairing) का काम किया जा रहा है, लेकिन NH-130 की गुणवत्ताविहीन रिपेयरिंग का मामला सामने आया है. जहां कंपनी सड़क की मरम्मत में ठंडा डामर का प्रयोग कर रही है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्गों के रिपेयरिंग के दौरान विभाग के अफसरों को मौजूद होना अनिवार्य होता है, लेकिन हैरानी की बात है कि ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति देखी जा रही है. इस पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं.

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे की चल रही गुणवत्ताहीन रिपेयरिंग

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज

गरियाबंद में 190 किलोमीटर के नेशनल हाई-वे 130 में रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जहां धवलपुर से लेकर मदांगमुडा के बीच 69 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत की जा रही है. जिसके लिए निर्माण स्थल से 100 किमी से भी ज्यादा दूरी तय कर डामर मिक्स मटेरियल मंगवाया जा रहा है. जिन्हें 80 से 100 डिग्री तापमान में सड़क पर बिछाया जाना चाहिए था, लेकिन ट्रिपरों में ये डामर दो दिनों से नेशनल हाई-वे के किनारे ही पड़े रहे. जिसके बाद इन्हीं ठंडे डामर का उपयोग सड़क पर किया गया. इस बीच काफी बारिश भी हुई. वाहन चालक ने इस पूरे मामले में गड़बड़ी और लापरवाही की पुष्टि की है, जिसपर सुपरवाइजर पर्दा डालने की कोशिश करता दिखा. इसपर विभाग के अफसर अपना पल्ला झाड़ते दिखे, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस और भाजपा कर रही विरोध

नेशनल हाई-वे की मरम्मत में चल रही भारी अनियमितताओं का भाजपा और कांग्रेस दोनों ने विरोध किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक ध्रुव और भाजयुमो जिलाध्यक्ष माखन कश्यप ने निर्माण कार्य को निम्न स्तर का बताया है. कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है. वहीं भाजयुमो नेता ने केंद्रीय मत्री सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari) को पत्र लिखकर असलियत का पर्दाफाश करने का दावा किया है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.