गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिवसीय दौरे पर फिंगेश्वर पहुंचे. जहां सिंहदेव ने राजा महेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्हें फिंगेश्वर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी मिली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी दिन हो गए, लेकिन अभी तक उद्धघाटन नहीं हुआ, बल्कि रंग रोगंन भी उखड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड सेंटर बना दिया गया है. जबकि वहां कोई संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है. मंत्री सिंह देव ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरत्ने और फिंगेश्वर के बीएमओ डॉ पी कुदेशिया से जानकारी ली. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान कोविड सेंटर में एक भी मरीज नहीं मिला.
स्वास्थ्य सुविधा संचालित करने के दिए निर्देश
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा करेंगे. 30 बिस्तर कोविड सेंटर के लिए कहीं भी देख लेवें. कोविड सेंटर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोक लेना उचित नहीं लगता. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द उद्घाटन कर स्वास्थ्य सुविधा संचालित करने के कड़े निर्देश दिए हैं.