गरियाबंद : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 'जिला अस्पताल में सामान्य ओपीडी कम कर अब केवल सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. और जिन्हें लगता है कि वे कहीं इस बीमारी से पीड़ित तो नहीं, ऐसे लोग डॉक्टर से मिल सकते हैं. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसके लिए व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के बाहर एक शासकीय भवन में बाहर से आने वालों को रखकर उनकी जांच की जाएगी, जिसके बाद उन्हें नगर में भेजा जाएगा'.
सीएमएचओ ने बताया कि 'जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी दो बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं'.
सीएमएचओ ने खुद का फोन नंबर (9479005735) जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी जानकारी या शंका होने पर इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है.