ETV Bharat / state

VIDEO: गरियाबंद के मोहेरा पुल के पास दिखा गौर का झुंड

गरियाबंद के मोहेरा पुल के पास गौर का झुंड देखा गया है. झुंड को देखने के बाद राहगीर इस दुर्लभ वनजीव को मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

group of gaur found near mohera bridge
गौर का झुंड
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:34 PM IST

गरियाबंद: जंगली पशु वन्य क्षेत्रों से बाहर निकलकर शहर और नेशनल हाईवे के आसपास नजर आने लगे हैं. सोमवार को 15 गौर का एक झुंड मोहेरा पुल के पास देखा गया. राहगीर इस दुर्लभ वन्यजीवों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. हालांकि वन विभाग के कर्मचारी लोगों को वन्यजीव से दूर करने का प्रयास करते रहे, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक गौर ने हरदि के जंगल में एक महिला को पटककर मार डाला था.

मोहेरा पुल के पास दिखा गौर का झुंड

बता दें, गरियाबंद जिला वनों से घिरा हुआ है. यहां के जंगलों में वन्यजीवों की भरमार है, लेकिन ये शहर से दूर ही रहते हैं, नेशनल हाईवे के आसपास दिन में बिल्कुल नहीं भटकते. गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर सोमवार की सुबह राहगीर उस वक्त हैरान रह गए. जब वन्य जीव गौर का पूरा झुंड सड़क किनारे आ गया. कुछ गौर बरसात का जमा हुआ पानी पी रहे थे तो कुछ घास चर रहे थे.

कई राहगीरों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. इसी बीच बारुका फॉरेस्ट कॉलोनी में इसकी सूचना पहुंची तो तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रूके हुए लोगों को आगे भेजा, ताकि वन्यजीव स्वच्छंद विचरण कर सके. इस बीच गरियाबंद और राजिम की ओर से आने जाने वाले राहगीर कुछ समय रुककर इस दुर्लभ वन्यजीव को देखना चाह रहे थे.

पढ़ें-VIDEO: गर्मी दूर करने के लिए तालाब में कूद पड़ा हाथी का दल

खतरनाक होते हैं गौर

इसी इलाके से कुछ दिन पहले 21 हाथियों का एक झुंड धमतरी जिले में प्रवेश किया था. अब उसी इलाके में गौर विचरण कर रहे हैं. गौर दुर्लभ होने के साथ-साथ खतरनाक भी होते हैं, खासकर जब इनके बच्चे इनके साथ होते हैं. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को सतर्कता बरतने को कह रही है.

गरियाबंद: जंगली पशु वन्य क्षेत्रों से बाहर निकलकर शहर और नेशनल हाईवे के आसपास नजर आने लगे हैं. सोमवार को 15 गौर का एक झुंड मोहेरा पुल के पास देखा गया. राहगीर इस दुर्लभ वन्यजीवों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. हालांकि वन विभाग के कर्मचारी लोगों को वन्यजीव से दूर करने का प्रयास करते रहे, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक गौर ने हरदि के जंगल में एक महिला को पटककर मार डाला था.

मोहेरा पुल के पास दिखा गौर का झुंड

बता दें, गरियाबंद जिला वनों से घिरा हुआ है. यहां के जंगलों में वन्यजीवों की भरमार है, लेकिन ये शहर से दूर ही रहते हैं, नेशनल हाईवे के आसपास दिन में बिल्कुल नहीं भटकते. गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर सोमवार की सुबह राहगीर उस वक्त हैरान रह गए. जब वन्य जीव गौर का पूरा झुंड सड़क किनारे आ गया. कुछ गौर बरसात का जमा हुआ पानी पी रहे थे तो कुछ घास चर रहे थे.

कई राहगीरों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. इसी बीच बारुका फॉरेस्ट कॉलोनी में इसकी सूचना पहुंची तो तत्काल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रूके हुए लोगों को आगे भेजा, ताकि वन्यजीव स्वच्छंद विचरण कर सके. इस बीच गरियाबंद और राजिम की ओर से आने जाने वाले राहगीर कुछ समय रुककर इस दुर्लभ वन्यजीव को देखना चाह रहे थे.

पढ़ें-VIDEO: गर्मी दूर करने के लिए तालाब में कूद पड़ा हाथी का दल

खतरनाक होते हैं गौर

इसी इलाके से कुछ दिन पहले 21 हाथियों का एक झुंड धमतरी जिले में प्रवेश किया था. अब उसी इलाके में गौर विचरण कर रहे हैं. गौर दुर्लभ होने के साथ-साथ खतरनाक भी होते हैं, खासकर जब इनके बच्चे इनके साथ होते हैं. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को सतर्कता बरतने को कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.