ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार!, 6 हितग्राहियों पर होगी FIR, 66 लोगों से वसूली जाएगी राशि - action

सीईओ मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि आवास निर्माण में लंबे समय से लापरवाही बरत रहे 66 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है. यह सूची एसडीएम कार्यालय में भेज दी गई है. इन हितग्राहियों से राशि वसूली जाएगी.

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार!, 6 हितग्राहियों पर होगी FIR, 66 लोगों से वसूली जाएगी राशि
author img

By

Published : May 22, 2019, 11:19 AM IST

Updated : May 22, 2019, 11:38 AM IST

गरियाबंदः देवभोग में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत काफी दयनीय है. आवास निर्माण में हितग्राहियों की लापरवाही देखी जा रही है. राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा न करने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार!, 6 हितग्राहियों पर होगी FIR, 66 लोगों से वसूली जाएगी राशि

सीईओ ने ऐसे 6 हितग्राहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को पत्र भेजा है. वहीं एसडीएम को 66 लोगों से आवास निर्माण के लिए दी गई राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं.

66 हितग्राहियों की सूची तैयार
मामले में सीईओ मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि आवास निर्माण में लंबे समय से लापरवाही बरत रहे 66 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है. यह सूची एसडीएम कार्यालय में भेज दी गई है. इन हितग्राहियों से राशि वसूली जाएगी.

होगी कार्यवाही
सीईओ ने कहा 66 हितग्राही ऐसे हैं, जिनसे तकनीकी सहायक, आवास मित्र लगातार संपर्क कर रहे थे. उन्हें बार-बार नोटिस जारी कर आवास निर्माण पूरा करने को कहा जा रहा था, लेकिन वे इसे पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इसके कारण उनपर कार्रवाई की जा रही है.

गरियाबंदः देवभोग में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत काफी दयनीय है. आवास निर्माण में हितग्राहियों की लापरवाही देखी जा रही है. राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा न करने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार!, 6 हितग्राहियों पर होगी FIR, 66 लोगों से वसूली जाएगी राशि

सीईओ ने ऐसे 6 हितग्राहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को पत्र भेजा है. वहीं एसडीएम को 66 लोगों से आवास निर्माण के लिए दी गई राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं.

66 हितग्राहियों की सूची तैयार
मामले में सीईओ मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि आवास निर्माण में लंबे समय से लापरवाही बरत रहे 66 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है. यह सूची एसडीएम कार्यालय में भेज दी गई है. इन हितग्राहियों से राशि वसूली जाएगी.

होगी कार्यवाही
सीईओ ने कहा 66 हितग्राही ऐसे हैं, जिनसे तकनीकी सहायक, आवास मित्र लगातार संपर्क कर रहे थे. उन्हें बार-बार नोटिस जारी कर आवास निर्माण पूरा करने को कहा जा रहा था, लेकिन वे इसे पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इसके कारण उनपर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:आवास निर्माण में लापरवाह 6 हितग्र्राहियों पर होगा एफ.आई.आर....

66 के विरुद्ध राशि वसूली हेतु एस.डी.एम. को लिखा गया पत्र


गरियाबंद जिले के देवभोग में आवास निर्माण करने में लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों पर जनपद सीईओ ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.इसी क्रम में सीईओ ने लंबे समय से राशि लेने के बाद भी आवास पूरा करने में रूचि नहीं लेने वाले 6 हितग्राहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को पत्र भेजा है. वहीं एस.डी.एम देवभोग को 66 लोगों के विरुद्ध राशि वसूली हेतु पत्र भी प्रेषित किया है

Body:मामले में देवभोग सी.ई.ओ. मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि भतराबहली में वर्ष 2018-19 में इंदुपाल पिता भावा जिसे अब तक दो किस्त के रूप में 80 हजार रूपए मिल चुके है,वहीं हितग्राही ने लेन्टर लेवल तक काम करने के बाद काम को छोड़ दिया है.बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी हितग्राही का रवैया उदासीन बना हुआ है.इसी तरह वर्ष 2017-18 में लाटापारा की संतोषी पिता अंगद को दो किस्त के रूप में आवास की राशि 96 हजार रूपए मिल चुका है.संतोषी ने भी लेन्टर लेवल तक काम किया है.वहीं सितलीजोर की मेहतर पिता शरादो को वर्ष 2018-19 में पहली किस्त के रूप में 35 हजार रूपए मिल चुका है,लेकिन मेहतर ने अब तक काम भी शुरू नहीं किया है.वहीं गाड़ाघाट का दयाराम पिता दिरजो को तीन किस्त के रूप में 1 लाख 20 हजार मिला है,जिसका प्लास्टर अब तक अधूरा है.वहीं सितलीजोर के नरबल पिता अमरू को भी 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुआ है,जिसका भी प्लास्टर अधूरा पड़ा हुआ है.वहीं गाड़ाघाट का रामेश्वर पिता लोचन को पहला किस्त के रूप में 35 हजार प्राप्त हुआ है,जिसका काम भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है.इसी क्रम में कुम्हड़ईखुर्द के स्वयंवर पिता मनोरा को दो किस्त के रूप में आवास की राशि 96 हजार प्राप्त हो चुका है,लेकिन संबंधित हितग्राही ने अब तक छत भी नहीं ढाला है


बाक्स


66 के खिलाफ वसूली कायँवाही हेतु एस.डी.एम. को पत्र

मामले में सीईओ मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि आवास निर्माण में लंबे समय से लापरवाही बरत रहे 66 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है.वहीं यह सूची एसडीएम कार्यालय को भेज दी गई है.बताया जा रहा है कि एसडीएम निर्भय साहू को भेजी गई सूची में सीईओ ने संबंधित हितग्राहियों से राशि वसूली किए जाने की बात कही है.सीईओ की माने तो 66 हितग्राही ऐसे है,जिनसे तकनीकी सहायक,आवास मित्र लगातार संपर्क कर रहे थे,बार-बार उन्हें नोटिस जारी कर आवास पूरा करने को कहा जा रहा था,लेकिन वे आवास पूरा करने में रूचि नहीं दिखा रहे थे,जिसके चलते अंतिम स्थिति में उच्चाधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के आधार पर सूची तैयार कर वसूली के लिए भेजा गया है.Conclusion:बाइट--- मोहनीश आनंद देवांगन सी.ई.ओ. जनपद पंचायत देवभोग
Last Updated : May 22, 2019, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.