गरियाबंदः देवभोग में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत काफी दयनीय है. आवास निर्माण में हितग्राहियों की लापरवाही देखी जा रही है. राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा न करने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.
सीईओ ने ऐसे 6 हितग्राहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को पत्र भेजा है. वहीं एसडीएम को 66 लोगों से आवास निर्माण के लिए दी गई राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं.
66 हितग्राहियों की सूची तैयार
मामले में सीईओ मोहनीश आनंद देवांगन ने बताया कि आवास निर्माण में लंबे समय से लापरवाही बरत रहे 66 हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है. यह सूची एसडीएम कार्यालय में भेज दी गई है. इन हितग्राहियों से राशि वसूली जाएगी.
होगी कार्यवाही
सीईओ ने कहा 66 हितग्राही ऐसे हैं, जिनसे तकनीकी सहायक, आवास मित्र लगातार संपर्क कर रहे थे. उन्हें बार-बार नोटिस जारी कर आवास निर्माण पूरा करने को कहा जा रहा था, लेकिन वे इसे पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इसके कारण उनपर कार्रवाई की जा रही है.