गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटक दूर भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथियों का दल घूस गया है. ग्रामीण अपनी जान बचाने घरो छतों पर चढ़े हुए हैं. हाथियों के आतंक के आगे वन विभाग भी बेबस नजर आ रहा है.
बता दें कि रविवार की सुबह एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. हाथियों का दल अभी भी गांव में मौजूद है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है.
दहशत में ग्रामीण
ग्रामीण मनोज कुमार ने बाड़े में तार के घेरे में हाथियों को देखा. कुछ देर बाद हाथी वहां से निकले और गांव की गलियों में घूम रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत है. रात में अंधेरा होने कारण लोगों को हाथी नहीं दिख रहे हैं. इस वजह से लोग रतजगा कर रहे हैं. वे काफी भयभीत हैं.