ETV Bharat / state

VIDEO : गांव में घुसा हाथियों का दल, जान बचाने छत पर चढ़े लोग, कर रहे रतजगा

हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथी घुस गए हैं और गलियों में घूम रहें है.

elephants entered the village in gariyaband
गांव में घुसे हाथी
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST

गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटक दूर भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथियों का दल घूस गया है. ग्रामीण अपनी जान बचाने घरो छतों पर चढ़े हुए हैं. हाथियों के आतंक के आगे वन विभाग भी बेबस नजर आ रहा है.

गांव में घुसा हाथियों का दल

बता दें कि रविवार की सुबह एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. हाथियों का दल अभी भी गांव में मौजूद है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है.

दहशत में ग्रामीण

ग्रामीण मनोज कुमार ने बाड़े में तार के घेरे में हाथियों को देखा. कुछ देर बाद हाथी वहां से निकले और गांव की गलियों में घूम रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत है. रात में अंधेरा होने कारण लोगों को हाथी नहीं दिख रहे हैं. इस वजह से लोग रतजगा कर रहे हैं. वे काफी भयभीत हैं.

गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटक दूर भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथियों का दल घूस गया है. ग्रामीण अपनी जान बचाने घरो छतों पर चढ़े हुए हैं. हाथियों के आतंक के आगे वन विभाग भी बेबस नजर आ रहा है.

गांव में घुसा हाथियों का दल

बता दें कि रविवार की सुबह एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. हाथियों का दल अभी भी गांव में मौजूद है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है.

दहशत में ग्रामीण

ग्रामीण मनोज कुमार ने बाड़े में तार के घेरे में हाथियों को देखा. कुछ देर बाद हाथी वहां से निकले और गांव की गलियों में घूम रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत है. रात में अंधेरा होने कारण लोगों को हाथी नहीं दिख रहे हैं. इस वजह से लोग रतजगा कर रहे हैं. वे काफी भयभीत हैं.

Intro:ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद---

हाथी गलियों में मचा रहे हैं आतंक

भीरालाट और केराबाहर गांव में घुसे हैं 3 हाथी

जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर मौजूद हाथियों का झुंड

दहशत में ग्रामीण

आज सुबह एक ग्रामीण को कुचल कर मार चुके हैं हाथी

बेबस वन विभाग कुछ कर नही पा रहा

जान बचाने छतों पर चढ़े ग्रामीण

दहशत में रतजगा करेंगे ग्रामीणBody:हाथी गांव के मनोज कुमार के बाड़े में तार के घेरे में कुछ देर उलझ गए थे फिर बाहर निकल पाए वही राम कुमार के बाडे में रखे झूमर से फसल खाए और केरा बाहर गांव चले गए अभी हाथी गांव में मौजूद हैConclusion:।
Last Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.