गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से दिल दहला देने वाली खबर है. 5 साल के मासूम बेटे को उसके ही पिता ने पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद शराबी पिता ने बेडरूम में ही कब्र खोदकर मृत बेटे को गाड़ने का भी प्रयास किया. मौके पर भीड़ जुटते ही वह फरार हो गया. बहरहाल पुलिस ने देर शाम आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के ठेमली गांव की है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग को भगाकर ले जाने में बेटे का मां ने भी दिया साथ, दोनों पहुंचे जेल
जानें पूरा मामला: बताया जा रहा है कि मृत बच्चे का पिता शराब का आदी था. उससे परिवार वाले और पड़ोसी सब परेशान थे. शराब पीने के बाद वह पत्नी और बच्चों से मारपीट किया करता था. इससे तंग आकर शनिवार रात उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर रिश्तेदार के घर चली गई थी. रविवार दोपहर आरोपी उस रिश्तेदार के घर पहुंचा और 5 साल के मासूम बेटे संदीप को अपने साथ चलने को कहा. लेकिन बच्चे ने जाने से मना कर दिया. इस बात से आक्रोशित आरोपी पिता बेटे को जबरदस्ती साथ लेकर चला गया. घर पर उस मासूम की तबतक लात-घूंसे से पिटाई की जबतक उसकी मौत न हो गई.
बेडरूम में ही बच्चे की खोदी कब्र: हद तो तब हो गई जब शराब के नशे में अपने इस कृत्य को छुपाने के लिए आरोपी पिता ने बेडरूम में ही बच्चे की कब्र खोद डाली. वह संदीप को उसी कब्र में दफना रहा था. इसी दौरान बच्चे की मां पड़ोसियों के साथ घर पहुंच गई. सभी यह नजारा देख दंग रह गए. भीड़ जुटता देख मौके से हत्यारा पिता फरार हो गया. पड़ोसियों ने गड्ढे से बच्चे की लाश निकाली और पुलिस को मामले की सूचना दी. मृत बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिता की क्रूरता साफ नजर आ रही थी. उसका दिल और किडनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे.