जानकारी के मुताबिक जिले में 9 और लोगों को पागल कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दिया है. ये अवारा कुत्ते आए दिन लोगों को काट कर घायल कर रहे हैं. तीन दिनों में इस कुत्तों ने कुल 24 लोगों को काट खाया है जिसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. इन पागल कुत्तों की धरपकड़ करने कुत्ता पकड़ने टीम रवाना हो गई है.
प्रशासन लाउडस्पीकर लगाकर शहर में कुत्तों से सावधान रहने के लिए मुनादी कर रही है. शुक्रवार बाजार का दिन होने के बावजूद भी लोग कुत्ते के आतंक की वजह से घर ले बाहर निकलने में डर रहे हैं. वहीं पालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. लोगों का यह भी कहना है कि डेढ़ साल पहले रायपुर में हुई लगातार डॉग बाइट की घटना के बाद वहां से पिंजरे में भरकर लाए गए सैकड़ों कुत्तों को गरियाबंद के 6 किलोमीटर आगे कोड़ो हरदी के जंगलों में छोड़ा गया था, जिसके बाद गरियाबंद में कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी लोगों का कहना है उनमें से भी कुछ कुत्ते संभवत पागल हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं.